Rajasthan Weather : राजस्थान में अब कब होगी बारिश, जानें आज समेत प्रदेश में अगले 7 दिनों की वेदर रिपोर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब ठंढ नहीं गर्मी का दौर शरू होंने वाली है। वहीँ प्रदेश में तेज हवाओं से कई जिलों में तापमान में कुछ गिरावट जरूर देखने को मिलेगी। हालाँकि राजस्थान में आगामी सात दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन 9 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
राजस्थान में हफ्ते भर कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में मौसम आगामी सप्ताह के दौरान मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में पारा गिरेगा, जिसके बाद फिर से तापमान बढ़ेगा.
राज्य में आगामी एक सप्ताह तक अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले 48 घंटों के दौरान 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज उत्तरी हवाएं चलेंगी, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. हालांकि, 7 और 8 मार्च से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है.
9 मार्च से सक्रिय होगा मौसम
अधिक जानकरी के लिए बता दे की मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है, जिससे मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक ट्रफ बना हुआ है.
जिसका सीधा असर राजस्थान में देखने को मिल सकता है, 9 मार्च 2025 से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे मौसम में बदलाव संभव है. यह बदलाव राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी देखा जा सकता है, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव और वर्षा की संभावना बढ़ सकती है.
जयपुर के मौसम की बात करें, तो मौसम विभाग के अनुसार, अगले ७ दिनों में मौसम साफ रहने का अनुमान है.
आज से अगले सोमवार तक, जयपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम साफ़ रहेगा जबकि गर्मी में बढ़ोतरी नजर आएगी।