Rajasthan News : राजस्थान में 1000 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है अध्भुत सुरंग, आपात स्थिति में 12 स्थानों को करेगी आपस में कनेक्ट

Rajasthan News : राजस्थान के दरा में दिल्ली-मुम्बई एट लेन एक्सप्रेस-वे पर बनाई जा रही 3.3 किमी लंबी और 38 मीटर चौड़ी सुरंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस एक सुरंग का निर्माण किया जा रहा है।
सुविधा की लिहाज से महत्वपूर्ण है ही साथ ही इसके दोनों तरफ अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो सुरंग के दोनों ओर बनाए गए कंट्रोल रूम में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लेस सर्विलांस सिस्टम से जुड़े होंगे। इसके अलावा टनल की सुरक्षा स्काडा कंट्रोल सिस्टम से की जाएगी। यह सिस्टम वाहनों की गति सीमा समेत हर चीज पर पेनी नजर रखेगी।
1000 करोड़ की लागत से हो रहा है कार्य
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र में दरा में इस सुरंग पर तक़रीबन 1000 करोड़ रूपए खर्च होने वाले है इस सुरंग की लम्बाई की बात करें तो 3.3 किमी है। साथ ही सुरंग के दोनों और 1.6 किमी का हिस्सा वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर कवर किया जाएगा। ऐसे में सुरंग की लंबाई 4.9 किमी हो जाएगी।
2026 तक कार्य पूरा होने की उम्मीद
मिली जनकारी के अनुसार बता दे की फिलहाल एटलेन सुरंग की दो अलग-अलग हिस्सों में समानान्तर खुदाई का काम जारी है, जो अंतिम चरण में है।
जून माह तक खुदाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीँ दिसम्बर 2025 तक कार्य पूरा करने की उम्मीद है, आवश्यक अनुमति मिलने के बाद इसे जनवरी 2026 तक शुरू करने की योजना है।
12 स्थानों में स्थानों को आपस में कनेक्ट करेगी सुरंग
राजस्थान के साथ अन्य लोगों के लिए अच्छी खबर है। बता दे की निर्माण कंपनी दिल्ली बिल्डकॉन लिमिटेड के जनरल मैनेजर संजय कुमार राठौड़ ने बताया कि सुरंग में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।
ऐसे में इसे 12 स्थानों पर इमरजेंसी बनाकर जोड़ा गया है। ऐसे में दुर्घटना समेत आपात स्थिति में यहां से आसानी से निकला जा सकेगा। सुरंग के काफी लंबी होने के कारण में इसमें वेंटिलेशन की विशेष व्यवस्था की जाएगी।