Rajasthan के इस जिले के लिए आई ख़ुशख़बरी, जल्द मिलेगी ये सौगात, दिल्ली का सफर होगा आसान

Pali News: राजस्थान के पाली जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है , बता दे की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि पालीवासियों को रात में दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा जल्द मिलेगी।
राठौड़ पाली प्रवास के दौरान मीडिया ( Media) से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी प्रोजेक्ट (IRCP Project) का टैंडर होने के साथ काम भी शुरू हो गया है। राजस्थान में साल 1992 में जब भैरूसिंह की सरकार थी। तब हरियाणा सरकार से पानी लेने के लिए हरियाणा सरकार को पैसा भी जमा करवा दिया था। ताकि वो नहर निर्माण अपने इलाके में करें, लेकिन उन्हें नहीं किया।
उन्होंने कहा कि अभी हमारी डबल इंजन की सरकार है। हरियाणा में भी हमारी सरकार ( Haryana Goverment) है तो अब ट्रिबल इंजन की सरकार है। अब बीकानेर से लेकर अलवर तक क्षेत्र को पानी मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि सूरत के शिव शक्ति मार्केट में लगी आग से अधिकांश मारवाड़ क्षेत्र के व्यापारियों का नुकसान है। आंकलन किया जा रहा है तथा सहयोग देने का काम करेंगे। मल्टी स्टोरेज मार्केटों और भवनों की सुरक्षा में लगे फायर सिस्टमों को समय-समय पर चेक करने की जरुरत है।Rajasthan News
उन्होंने एनएसयूआई संगठन के नशा छोड़ो, जीवन जोड़ों के सवाल पर कहा कि वास्तव में इमानदारी से करते तो सेवा हैं और राजनीति के लिए करते हैं खिलवाड़ है। रीट परीक्षा में परीक्षार्थी की यज्ञोपवीत उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये जिसने भी किया गलत किया। ऐसा नहीं करना चाहिए। जो भी था उसे सजा दे दी गई।