हायर अप्लायंसेज के स्पेशल ऑफर, एक रुपये में टीवी-फ्रीज

Higher Appliances’ special offer, TV-freezer for one rupee.
ekhabartoday
Higher Appliances’ special offer: यदि आपको घर के लिए टीवी, फ्रीज जैसे होम अप्लायंसेस चाहिएं तो आपको के लिए यह केवल एक रुपये में उपलब्ध हो सकते हैं। होम अप्लायसेंस कंपनी हायर ने अपने ग्राहकों के लिए ऐसी योजना तैयार की है। इसके लिए स्पेशल ऑफर जारी किए गए हैं।
हायर कंपनी स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, वॉटर हीटर, माइक्रोवेव ओवन और स्मार्ट रोबोट वेक्यूम क्लीनर जैसे होम अप्लायंसेस बनाती है। कंपनी ने सेल जारी की है। इसमें 25 प्रतिशत तक की छूट शमिल है। इस सेल में आप एक रुपया देकर हायर का कोई भी उत्पाद खरीद सकते हैं और बाकी पेमेंट आप 994 रुपये की प्रति महीना किस्त के जरिये भर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि सेल में 25 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। यह छूट डिस्काउंट क्रेडिड कार्ड इस्तेमाल करने पर मिलेगा। इसके अलावा हायर इंडिया अपने प्रोडक्ट्स पर एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर दे रही है।
कंपनी का प्लान, एक हजार करोड़ रुपये निवेश का
हायर कंपनी २०२८ तक अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट में एक हजार करोड़ रुपये निवेश कर रही है। कंपनी ने इसकी घोषणा की है। इसके लिए ग्राहकों की संख्या भी बढ़ाने की जरूरत है। हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रबंधक एनएव सतीश ने कहा कि कंपनी ने 200 करोड़ रुपये की लागत से बने मॉलिडंग प्लांट का उद्घाटन कर दिया है। इसमें अच्छी किस्म के उत्पाद बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी उत्पादन यूनिट भी अक्तूबर 2025 तक शुरू हो जाएगी।
बेरोजगारों के लिए भी बड़ा मौका
कंपनी जो एक हजार करोड़ रुपये की निवेश करके काम शुरू करेगी, उसके लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की जरूरत होगी। इसमें 3500 लोगों को नौकरियां मिलेंगी। सबसे बड़ा निवेश 700 करोड़ रुपये का होगा। इसमें नई एसी मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी बनाई जाएगी। इससे हायर की वार्षिक एसी उत्पादन की संख्या 2.5 मिलियन यूनिट तक बढ़ जाएगी और इसी के साथ 2027 की शुरुआत तक कुल उत्पादन क्षमता 4 मिलियन यूनिट को पार कर जाएगी। इससे नोएडा की कंपनी में ३५०० और नए लोगों के लिए नौकरियां जारी की जाएंगी।