आलेख-राशिफलशहर-राज्य

12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मिलेगा विशेष मौका–15 मार्च को होली के त्योहार को लेकर लिया फैसला

cbse news

The Central Board of Secondary Education (CBSE) has made an important announcement for class 12 students.

cbse news:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए अहम घोषणा की है। जिन छात्रों को 15 मार्च 2025 को होने वाली हिंदी कोर और हिंदी ऐच्छिक परीक्षा में किसी कारणवश शामिल होने में दिक्कत हो सकती है तो उन्हें अब बोर्ड विशेष परीक्षा का मौका दिया जाएगा।यह कदम उन छात्रों के लिए राहत भरा है, जिनके राज्य में 15 मार्च तक होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली के दिन छात्र अपने परिवार के साथ त्योहार मना रहे होंगे और परीक्षा में शामिल होने के लिए वे उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में सीबीएसई ने यह फैसला लिया है ताकि कोई छात्र इस कारण से परीक्षा से वंचित न रहे।

इस कारण लिया गया फैसला
12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इस विशेष परीक्षा का आयोजन इसलिए किया जाएगा जो किसी कारणवश नियमित परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। बोर्ड का यह कदम छात्रों के हित में है और यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए। आशा की जा रही है कि इस निर्णय से छात्रों को परीक्षा में बैठने का नया अवसर मिलेगा, जिससे उनकी मेहनत का सही मूल्यांकन हो सके।

15 मार्च को भी मनेगा होली का त्योहार
बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिस में कहा कि सीबीएसई को जानकारी मिली है कि हालांकि देश के ज्यादातर हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च, 2025 को मनाया जाएगा लेकिन कुछ स्थानों पर यह त्योहार 15 मार्च, 2025 को मनाया जाएगा या फिर 15 मार्च तक जारी रहेगा। इसका मतलब है कि कुछ इलाकों में होली के कार्यक्रम 15 मार्च तक चलेंगे, जिससे वहां के छात्रों को परीक्षा में शामिल होने में परेशानी हो सकती है. इस कारण सीबीएसई ने इन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का अवसर देने का फैसला किया है.

Back to top button