कारोबार

LG India IPO: देश के पांचवें सबसे बड़े IPO एलजी इंडिया को सेबी ने दिया अप्रूवल, जानिए क्या रहेगी एक शेयर की कीमत

LG India share value: देश में जल्द ही पांचवा सबसे बड़ा आईपीओ आने वाला है। साउथ कोरिया की LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी भारतीय यूनिट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी कर ली है। एलजी इंडिया (LG India) को अपना आईपीओ लाने हेतु मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने भी अप्रूवल दे दिया है। सेबी से अप्रूवल मिलने के बाद एलजी इंडिया अब बाजार में आईपीओ लाने की तैयारी में लग गया है।

LG इंडिया बाजार में 15000 करोड़ का लाएगा आईपीओ

साउथ कोरिया की LG इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी अपनी भारतीय यूनिट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को सेबी की मंजूरी मिलने के बाद इसे लाने करने की तैयारी में जुट गई है। एलजी इंडिया के IPO का इशू का साइज 15,000 करोड़ रुपए के लगभग होगा। यह इश्यू ऑफर फॉर सेल है, इस आईपीओ शेयर की 10 रुपए फेस वैल्यू रखने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार 10.18 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जा सकती है। हालांकि LG इंडिया कंपनी को IPO से किसी प्रकार की इनकम नहीं होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LG कंपनी द्वारा 19 दिसंबर 2024 को SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल किया गया था। जिसे सेबी की मंजूरी मिल चुकी है।

देश के टॉप-5 IPO का बदल गया है चार्ट

एलजी इंडिया को सेबी की मंजूरी मिलने के बाद देश के टॉप-5 आईपीओ का चार्ट बदल गया है।
आपको बता दें कि 15 हजार करोड़ इश्यू साइज के साथ यह पब्लिक इश्यू देश के टॉप-5 सबसे बड़े IPO में शामिल हो गया है। डीआरएचपी में एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और सिटीग्रुप को इस इश्यू का लीड मैनेजर बनाया गया है।

इस प्रकार होंगे देश के पांच सबसे बड़े आईपीओ

देश के 5 सबसे बड़े IPO की बात करें तो इसमें हुंडई मोटर इंडिया 27,869 रुपए के आईपीओ के साथ प्रथम स्थान पर, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 20,557 करोड़ रुपए के आईपीओ के साथ दूसरे स्थान पर, वन 97 कम्युनिकेशंस (Paytm) 18,300 करोड़ रुपए के आईपीओ के साथ चौथे स्थान पर और LG इलेक्ट्रॉनिक्स (इंडिया) 15,000 करोड़ रुपए के आईपीओ के साथ पांचवें स्थान पर होगी।

Back to top button