Bank Strike: 24 और 25 मार्च को बैंकों में होगी राष्ट्रव्यापी हड़ताल, UFBU यूनियन ने किया बड़ा ऐलान

Bank Strike: A nationwide strike in banks will take place on March 24 and 25, UFBU union has made a major announcement.
Bank Strike Nationwide:
देश के बैंकों में हड़ताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने देश के सभी बैंकों में 24 और 25 मार्च को हड़ताल करने की का ऐलान किया है।
भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ हुई बातचीत में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलने के कारण गुरुवार को बैठक में 24 और 25 मार्च को 2 दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का ऐलान किया है। पाठकों को बता दें कि UFBU के सदस्य IBA से सभी कैडर में भर्ती और पांच दिवसीय कार्य सप्ताह जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए मिले थे।
लेकिन के दौरान सभी मुद्दों पर सहमति न बनने के कारण अब पहले से तय शेड्यूल के तहत 24 और 25 मार्च को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने का फैसला लिया है।
यूनियन ने सार्वजनिक बैंकों के ‘सूक्ष्म प्रबंधन’ का किया विरोध
यूनियन ने आईबीए से हुई चर्चा सीरे ना चढ़ने के कारण 24 और 25 मार्च को राष्ट्रपति हड़ताल की घोषणा की है। यूनियन द्वारा लगातार ‘सूक्ष्म प्रबंधन’ प्रणाली का विरोध किया जा रहा है।
यूनियन का मानना है कि DFS द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के “सूक्ष्म प्रबंधन” से बैंक बोर्ड की स्वायत्तता कमज़ोर हो रही है।
यूनियन ने ‘सूक्ष्म प्रबंधन’ प्रिक्रिया के विरोध के अलावा वित्तीय सेवा विभाग (DFS) द्वारा लागू किए गए निर्देशों को वापस लेने की भी मांग की है।
यूनियन का मानना है कि डीएफएस द्वारा लागू किए गए निर्देशों से कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा पर खतरा बन रहा है और कर्मचारियों पर इन निर्देशों का प्रतिकूल असर भी पड़ेगा।
NCBE के महासचिव नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाइज (एनसीबीई) के महासचिव एल चंद्रशेखर ने यूनियन के साथ इन प्रमुख मुद्दों पर कोई समाधान नहीं निकलने की जानकारी दी है।