राजस्थान

Rajasthan : जयपुर के आस पास के इन 80 गांव की चमकेगी किस्मत, 30 साल बाद बदलेगी जयपुर की शहरी सीमा! जल्द भजनलाल सरकार को प्रस्ताव भेजेगा प्रशासन

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के आस पास की सिमा वाले 80 गांव के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान सरकार जयपुर में 2 नगर निगमों (हेरिटेज और ग्रेटर) को नगर निगम बनाने की तैयारी कर रही है और यह कार्य 30 वर्षों के बाद नगर निगम की सीमाओं का विस्तार किया जाएगा।

सरकार जयपुर, सांगानेर और आमेर उपखंडों में 80 नए गाँवों को नगर निगम में जोड़ने की तैयारी कर रही है। जयपुर जिला प्रशासन का प्रस्ताव जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा। इसकी समय सीमा मई-जून 2025 के लिए निर्धारित की गई है।

प्रस्ताव सरकार को भेजे जाने के बाद उस पर आपत्तियां और सुझाव मांगे जाएंगे। सरकार ने एक समिति का गठन किया है। राजस्थान सरकार ने तीन नगर निगमों-जयपुर, जोधपुर और कोटा का एक में विलय करने का फैसला किया है। जो शहरों में निकायों के उन्नयन की समीक्षा कर रहा है।

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हाल ही में मीडिया को बताया कि सरकार ने वार्डों के परिसीमन की तैयारी शुरू कर दी है। परिसीमन और नागरिक सीमाओं के पुनर्गठन के बाद वार्डों का पुनर्गठन किया जाएगा।

80 गांवों को शहरी क्षेत्रों में शामिल किया जाएगा नगर निगम की सीमाओं के विस्तार के दौरान जयपुर, सांगानेर और आमेर उपखंडों की 27 ग्राम पंचायतों के कुल 80 राजस्व गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है। शहरी क्षेत्र में सांगानेर अनुमंडल के 46 गांव, जयपुर अनुमंडल के 26 गांव और आमेर के 8 गांव शामिल किए जाएंगे।

ये है गांव की लिस्ट
सांगानेर उपखण्ड के 46 गांव….
खेड़ी गोकुलपुरा, बक्सावाला, ग्वार ब्राह्मणान, बड़ी का बास, मुहाना, मदाउ, बाढ़ मोहनपुरा, रामपुरा उर्फ कंवरपुरा, सुखदेवपुरा उर्फ नाटानीवाला सिरोली, बीलवाकलां, लक्ष्मीपुरा, प्रहलादपुरा, श्रीराम की नांगल, जगतश्रवणपुरा, मोहनपुरा, जगन्नाथपुरा, महासिंहपुरा उर्फ केश्यावाला, रातल्या, मनोहरीवालाल, विधानी, मथुरावाला, रामचंदपुरा, सालिग्रामपुरा, श्रीकिशनपुरा, विमलपुरा, श्योसिंहपुरा उर्फ कल्लवाला, जयसिंहपुरा, चकहरवंशपुरा, हरवंशपुरा, नरोत्तमपुरा, जयचंदपुरा, दांतली, चतरपुरा, सीस्यावास, गोनेर, लक्ष्मीपुरा उर्फ नाटनीवाला, आशवाला, बाश्योपुर, जयसिंहपुरा, बास बीलवा, सुखदेवपुरा उर्फ नोहरा, सुसर, मुरलीपुरा (मिश्रा का बाढ़), चक सालिग्रामपुरा, जयसिंहपुरा, बास जिरोता

जयपुर उपखण्ड के 26 गांव…
सरना डूंगर, मंशारामपुरा, विजयपुरा, निमेड़ा, बिचपड़ी, जय भवानीपुरा, , सुमेल, बोयता वाला, नट लालपुरा मालपुरा डूंगर, मालपुर चौर बल्लपुरा, बिरमलपुरा, रूपा की नांगल, लालचंदपुरा, बावड़ी, हाथोज, बीड़ हाथोज, नारी का बास, पीथावास, मांचवा, पिंडोलाई, सब रामपुरा,mजयचंदपुरा, निवा, मुकुंदपुरा, बगराना

Back to top button