New Green Field Expressway: राजस्थान से गुजरेगा ये नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, इन जिलों की लग गई लॉटरी

Jalore-Jhalawar Green Field Expressway: राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश में लोगों का सफर अब और भी मजेदार होने वाला है।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की पिछले साल राजस्थान बजट में घोषित 8 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस में शामिल जालोर-झालावाड़ा प्रोजेक्ट के लिए धरातल पर काम शरू हो गया है। बता दे की जालोर-झालवाड़ा और अजमेर-बांसवाड़ा प्रोजेक्ट के लिए मॉनिटरिंग उदयपुर पीडब्ल्यूडी (एनएच) विभाग कर रहा है।
राजस्थान में कनेक्ट होंगें कई जिले
अधिक जानकारी के लिए बता दे की जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेस-वे (402 किमी) के अलावा 7 अन्य प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए कवायद तेज हो चुकी है। कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे (181 किमी), जयपुर-भीलवाड़ा (193 किमी), बीकानेर-कोटपूतली (295 किमी), ब्यावर-भरतपुर (342 किमी), अजमेर-बांसवाड़ा (358 किमी), जयपुर-फलौदी (345 किमी), श्रीगंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेस वे (290 किमी) के लिए डीपीआर का काम प्रगति पर है।
जालोर के लिए इसलिए अहम प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट को जामनगर-अमृतसर भारतमाला प्रोजेक्ट से जोड़कर एक नया रूप मिल सकता है। साथ ही यह जालोर जिले भविष्य में नई ऊंचाइयां प्रदान करने वाला है। । ग्रेनाइट सिटी के रूप में पहचान रखने वाले जालोर के ग्रेनाइट उद्योग और एग्रो उत्पाद में जीरा बहुतायात व्यापार को यह प्रोजेक्ट भविष्य में नई ऊंचाइयां प्रदान करने वाला है। जा
इन जिलों से होकर गुजरेगा जालोर-झालावाड़ ग्रीन फ़ील्ड एक्सप्रेसवे
अधिक जानकारी के लिए बता दे की जालोर-झालावाड़ ग्रीन फ़ील्ड एक्सप्रेसवे जालोर से शुरू होकर सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बेगू, बिजौलिया, रावतभाटा, मोडक, और चेचट होते हुए झालावाड़ तक जाएगा। साथ ही इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद आस पास की जमीनों के दाम भी आसमान छुनें वाले है।