December 26, 2024

Student corona infected/मुंबई के(KEM) केईएम अस्पताल के 30 मेडिकल छात्र पाए गए कोरोना संक्रमित,घरों में किया गया क्‍वारंटाइन

dna leb

मुंबई,30 सितंबर (इ खबरटुडे)।मुंबई के केईएम अस्पताल के बैचलर आफ मेडिसिन एंड बैचलर आफ सर्जरी (एमबीबीएस) के 30 छात्र गुरुवार को कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनमें से 28 छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि छात्र कैसे संक्रमित हुए। ऐसी संभावना है कि कालेज में आयोजित सांस्कृतिक और खेल आयोजन के कारण संक्रमण फैला। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर चिंता का विषय है।

जानकारी के अनुसार कोरोना के चपेट में आए कुल 30 छात्रों में 23 एमबीबीएस सेकेंड ईयर के और सात फर्स्ट ईयर के हैं। इनमें से दो छात्रों को इलाज के लिए सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य छात्रों को उनके घरों में क्वारंटीन किया गया है।

24 घंटों में 311 की जान गई
देश में गुरुवार को एक दिन में 23,529 कोरोना के नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,37,39,980 हो गई। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,77,020 रह गई जो दूसरी लहर में 195 दिन बाद सबसे कम है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 311 और लोगों की मौत के साथ इस बीमारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4,48,062 हो गई है।

देश में कोरोना की स्थिति

कोरोना/वैक्सीन मीटर (आंकड़े टैली फारमेट के लिए)

भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ 24 घंटे में नए मामले 23,529

कुल सक्रिय मामले 2,77,020

24 घंटे में टीकाकरण 58.59 लाख

कुल टीकाकरण 88.80 करोड़

गुरुवार सुबह 08ः00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले 23,529

कुल मामले 3,37,39,980

सक्रिय मामले 2,77,020

मौतें (24 घंटे में) 311

कुल मौतें 4,48,062

ठीक होने की दर 97.85 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 1.56 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 1.74 फीसद

जांचें (बुधवार) 15,06,254

कुल जांचें 56,89,56,439

गुरुवार शाम 05ः30 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

कर्नाटक 1.70 लाख

महाराष्ट्र 8.13 लाख

उत्तर प्रदेश 8.13 लाख

राजस्थान 2.80 लाख

मध्य प्रदेश 4.54 लाख

गुजरात 3.93 लाख

दिल्ली 1.67 लाख

हरियाणा 2.12 लाख

जम्मू-कश्मीर 1.00 लाख

छत्तीसगढ़ 1.13 लाख

झारखंड 0.63 लाख

बिहार 1.59 लाख

पंजाब 0.56 लाख

हिमाचल 0.31 लाख

उत्तराखंड 0.39 लाख

(कोविन पोर्टल के आंकड़े)

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds