January 27, 2025

स्व.बरमेचा की स्मृति में निशुल्क मधुमेह शिविर

papa

रतलाम,१८ फरवरी(इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,भारतीय किसान संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मीसाबन्धु स्व. कैलाश बरमेचा की चतुर्थ पुण्यतिथी पर २९ फरवरी को एक विशाल  निशुल्क मधुमेह(शुगर) परीक्षण एवं निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मेडीकेअर डायग्रोस्टिक सेन्टर के दिनेश बरमेचा ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर  के इस आयोजन में जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम युथ भी सहआयोजक के रुप में शामिल है। शिविर में आए सभी मरीजों की शुगर की जांच बायोकैमेस्ट्री एनालाईजर द्वारा निशुल्क की जाएगी तथा इसका निदान भी किया जाएगा। शिविर का समय २९ फरवरी को प्रात: ६ बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। इसके पश्चात शाम ५ बजे से रात्रि ८ बजे तक मधुमेह विशेषज्ञ द्वारा शुगर परीक्षण के आधार पर रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। मरीजों का पंजीयन शिविर स्थल मेडीकल डायग्रोस्टिक सेन्टर जेल रोड पर ही किया जाएगा। बरमेचा परिवार एवं जैन सोश्यल ग्रुप ने नगर के सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि इस शिविर में अधिकाधिक संख्या में पधारकर शुगर की जांच करवाए और निदान प्राप्त करें।

You may have missed