सैलाना क्षेत्रवासियों को दो सौ पॉच करोड़ की सौगात मिलेगी
अंत्योदय मेले में भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जाना सम्भावित
रतलाम 25 अगस्त(इ खबरटुडे)।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 26 अगस्त को शिवगढ़ में आयोजित अंत्योदय मेले में सैलाना क्षेत्रवासियों को दो सौ पॉच करोड़ 66 लाख रूपये की सौगात देगे। क्षेत्र में एक सौ 91 करोड़ 16 लाख रूपये के सात कार्यो का भूमिपूजन करने के साथ ही 14 करोड़ 55 लाख रूपये के आठ पुल एवं भवनों का लोकार्पण करेगें।
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्रीजी के सैलाना आगमन पर जनहित में जनता सहुलियत के लिये किये जाने वाले निर्माण कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन संबंधी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम में देवीपाड़ा से चिकनी मार्ग पर करण नदी पर निर्मित पुल, कुंदनपुर से संगेसरा मार्ग पर, तैलनी नदी पर बने पुल, सैलाना में सौ बिस्तरीय बालिका छात्रावास, माडल स्कूल सैलाना के भवन, माडल स्कूल बाजना के भवन, शासकीय हाई स्कूल भवन इन्द्रावलकलां, शासकीय स्कूल भवन गढीगमना एवं बेड़दा के 50 बिस्तरीय आदिवासी कन्या छात्रवास का लोकर्पण माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा किया गया जायेगा। उपरोक्त समस्त कार्य 54 करोड़ 55 लाख की लागत से किये गये है।
कलेक्टर ने बताया कि अंत्योदय सम्मेलन में सैलाना – बाजना क्षैत्र के फ्लोराईड प्रभावित 134 ग्रामों में मझोड़िया समूह जल प्रदाय योजना अन्तर्गत घर घर में नल कनेक्शन देने के कार्य, सैलाना – शिवगढ – रावटी मार्ग 31 कि.मी. सड़क निर्माण, सैलाना आंतरिक मार्ग निर्माण सीसी एवं डामरीकरण 6 कि.मी. सड़क निर्माण, धोलावाड नहर लाईनिंग कार्य, केशरिया कुण्ड तालाब निर्माण, बाजना में खेल मैदान का निर्माण एवं ग्राम भीलो की खेडी ग्रामीण नलजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन व शिलान्यास किया जाना सम्भावित है। उपरोक्त कार्यो की लागत एक सौ 91 करोड 16 लाख रूपये सम्भावित है।