January 24, 2025

शुरुआती रुझान में ‘आप’ को बढ़त, दलबदलुओं को झटका

vvpat_india_gujrat_election

नई दिल्ली ,11फरवरी (इ खबर टुडे)।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी को बढ़त हासिल है और भाजपा पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस को अभी किसी भी सीट से बढ़त मिलती नहीं दिख रही है.

शुरुआती रुझानों के अनुसार वैसे प्रत्याशी जिन्होंने पार्टी बदली है उन्हें वोटर्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा चांदनी चौक विधानसभा सीट से पीछे चल रही हैं. जबकि मनीष सिसौदिया पटपड़गंज से आगे चल रहे हैं. राजेंद्र नजर सीट से आप उम्मीदवार राघव चड्डा आगे चल रहे हैं.

लगभग सभी मुस्लिम बहुल सीटों पर आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना ली है. चांदनी चौक सीट से आप के प्रह्लाद साहनी आगे चल रहे हैं. आरके पुरम से आप उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. कालकाजी सीट से आप उम्मीदवार आतिशी आगे चल रहीं हैं. वहीं नयी दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं.

कृष्णा नगर से भाजपा के अनिल गोयल आगे चल रहे हैं, द्वारका से भाजपा के उम्मीदवार प्रद्युम्न बढ़त बनाए हुए हैं. मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा पीछे चल रहे हैं. गांधीनगर से आप के नवीन चौधरी आगे चल रहे हैं.

ओखला से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्ला खान आगे चल रहे हैं. वहीं विश्वास नगर से भाजपा के ओपी शर्मा आगे चल रहे हैं. बल्लीमारान सीट से आप के इमरान हुसैन आगे चल रहे हैं, हरिनगर से भाजपा उम्मीदवार बग्गा पीछे चल रहे हैं. जनकपुरी से भाजपा के आशीष सूद आगे चल रहे हैं. तिमारपुर से आप उम्मीदवार दिलीप पांडे से पीछे चल रहे हैं, यहां से भाजपा के सुरिंदर बिट्टू आगे चल रहे हैं.

You may have missed