लाल किले से पीएम मोदी का अहम एलान, सेनाओं के लिए बनाया जाएगा ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ का पद
नई दिल्ली,,15 अगस्त (इ ख़बर टुडे)।जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद अब पूरी दुनिया की उत्सुकता इस पर है कि प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद अपने भाषण में क्या बोलेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी कश्मीर के हालात पर जरूर कुछ कहेंगे और पाकिस्तान को भी सख्त संदेश देंगे।
जानकारों के मुताबिक, पीएम मोदी ने अब तक लाल किले से दिए अपने भाषणों में अपने कामकाज का लेखाजोखा देश के सामने रखा है। इस बार भी यही होगा। मोदी 75 दिन पुरानी अपनी नई सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखेंगे।
लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारे देश में सैन्य सुधारों पर लंबे समय से चर्चा चल रही है. कई कमीशन बैठे कई रिपोर्ट आईं और सबसे एक बात कही गई है. हमारी तीनों सेनाओं में कोऑर्डिनेशन तो है, हम गर्व कर सकें ऐसी व्यवस्था है. लेकिन आज जैसे दुनिया बदल रही है, युद्ध के दायरे और रूप बदल रहे हैं तब भारत को टुकड़ों में सोचने से काम नहीं चलेगा. हमारी पूरी सैन्य शक्ति को एक साथ आगे बढ़ने की दिशा में काम करना होगा. कोई एक भी पीछे रहे तो काम नहीं चलेगा.
इसलिए आज मैं लाल किले से महत्वपूर्ण घोषणा करना चाहता हूं, आज हमने निर्णय किया है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) इसकी व्यवस्था करेंगे. इस पद के गठन के बाद तीनों सेनाओं के शीर्षस्थ स्तर पर एक प्रभावी नेतृत्व मिलेगा. यह पद सैन्य सुधार की दिशा में बल देने का काम करेगा.