mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

भारत आ सकते हैं श्रीलंका के सुसाइड बॉम्बर्स,भारतीय समुद्री सीमा पर हाई-अलर्ट

नई दिल्ली,22अप्रैल(इ खबर टुडे)। भारतीय तट रक्षक के सूत्रों ने बताया कि श्रीलंका के साथ लगी भारत की समुद्री सीमा को हाई-अलर्ट पर रखा गया है। जहाजों और समुद्री निगरानी एयरक्राफ्ट को इलाके में तैनात कर दिया गया है, ताकि श्रीलंका में आतंकी घटना के जिम्मेदार भागकर भारत की सीमा में न घुस पाएं।हालांकि, अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसका शक तौदीद जमात नाम के आतंकी संगठन पर है। इस आतंकी संगठन के तार भारत के तमिलनाडु राज्य से भी जुड़े हैं। श्रीलंका का एक कट्टरपंथी मुस्लिमों का संगठन है, जो पिछले भगवान बौद्ध की कुछ मूर्तियां तोड़ने के बाद चर्चा में आया था। लिहाजा, भारतीय सुरक्षाबलों ने एहतियान यह कदम उठाया है।

श्रीलंका में सोमवार रात से आपाताकाल लागू किया जा रहा है। आशंका है कि सख्ती होने पर कोलंबो के हमलावर भागकर भारत में घुसने की कोशिश कर सकते हैं। पीएम विक्रमसिंघे कह चुके हैं कि उन्हें यह पता लगाने के लिए मदद की जरूरत होगी कि क्या इन हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को विदेशों से मदद मिली थी।

Back to top button