February 1, 2025

फारूक अब्दुल्ला की हिरासत तीन महीने बढ़ी

farooq_abdullah_and_omar_abdullah_

श्रीनगर,17 दिसंबर (इ खबरटुडे)। हाल-फिलहाल तक राज्य रहे जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की हिरासत शनिवार को तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई। इस दौरान वह उप जेल घोषित अपने ही घर में बने रहेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के गृह विभाग के सलाहकार बोर्ड ने अब्दुल्ला के मामले की समीक्षा कर जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत उनकी हिरासत बढ़ाने की सिफारिश की है। अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के समय 5 अगस्त को अब्दुल्ला समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था।

You may have missed