परिवहन विभाग ने वसूले 29 करोड रु.
गत वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक वसूली,कलेक्टर ने दिया प्रशंसापत्र
रतलाम,10 अप्रैल(इ खबरटुडे)। जिला परिवहन कार्यालय ने हाल में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2014-15 में कुल 29 करोड 22 लाख रु.के राजस्व की वसूली की। वसूली का यह आंकडा गत वर्ष की तुलना में 19.12 प्रतिशत अधिक है। परिवहन विभाग की इस उपलब्धि पर उन्हे प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार,31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2014-15 में परिवहन विभाग को 31.73 करोड रु. की राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था। विभाग ने इस लक्ष्य के विरुध्द 29 करोड 22 लाख की वसूली की। यह वसूली दिए गए लक्ष्य का 92 प्रतिशत है।
जिला परिवहन अधिकारी जगदीश मीणा ने बताया,कि पिछले वित्तीय वर्ष 2013-14 में जिले में 23 करोड 63 लाख रु.के राजस्व की वसूली की गई थी,जबकि हाल ही में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2014-15 में कुल 29 करोड 22 लाख रु.का राजस्व वसूला गया,जेकि पिछले वर्ष की तुलना में 19.12 प्रतिशत अधिक है।
श्री मीणा ने बताया कि परिवहन विभाग की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कलेक्टर संजय गोयल द्वारा परिवहन विभाग के लिए एक प्रशंसापत्र भी प्रदान किया गया है। उक्त प्रशंसा पत्र पिछले दिनों कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ.संजय गोयल ने उक्त प्रशंसा पत्र जिला परिवहन अधिकारी जगदीश मीणा को प्रदान किया।