दो सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत
बोलेरो कन्टेनर की भिडन्त में पांच,मोटर साइकिल से जा रहे दो ने जान गंवाई
रतलाम,9 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम-जावरा फोरलेन पर दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना फोरलेन पर हसन पालिया के समीप हुई,जबकि दूसरी दुर्घटना बागाखेडा गांव के नजदीक हुई। दोनो ही घटनाएं जिले के जावरा अनुविभाग में हुई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फोरलेन पर हसन पालिया के समीप तडके तीन बजे भीलवाडा से महाराष्ट्र की ओर जा रही एक बोलेरो जीप,पैट्रोल पंप से निकल रहे एक कन्टेनर से जा टकराई। इस हादसे में पींच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सभी मृतक भीलवाडा जिले के कोरणास गांव के रहवासी है। मरने वालों में कंकूबाई कुमावत 30 वर्ष,उसका पति गोपाल पिता कान्हा कुमावत 40,देवर खेमराज पिता कान्हा कुमावत 35,महावीर पिता मांगीलाल कुमावत 32 तथा ओमप्रकाश पिता रामा जी कुमावत 22 शामिल है। पांच घायलों में से एक की स्थिति गंभीर बताई गई है। औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने कन्टेनर जब्त कर कन्टेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरी दुर्घटना जावरा-रतलाम फोरलेन पर सुबह करीब साढे आठ बजे बागाखेडा बांछडा डेरे के नजदीक हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम धमनार जिला मन्दसौर निवासी प्रीतम पिता मुकेश धाकड व भेरुलाल पिता मोडीलाल धनगर रतलाम के समीप स्थित ग्राम सेजावता में किसी विवाह में शामिल होने के लिए मोटर साइकिल से आए थे। सुबह वे करीब आठ बजे सेजावता से मन्दसौर के लिए रवाना हुए। करीब साढे आठ बजे ग्राम बागाखेडा के समीप उनकी मोटर साइकिल किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई,जिससे दोनो की मौत हो गई। यह दुर्घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।