रतलाम मंडल से होकर दो जोड़ी होली एवं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का आवागमन शुरू

रतलाम,06 मार्च (इ खबर टुडे)। होली एवं ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों से परिचालन स्पेशल किराया पर किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल- ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल, 18 मार्च, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक प्रति सोमवार को अहमदाबाद से सुबह 09.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(14.40/15.00 सोमवार) होते हुए प्रति मंगलवार को 20.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल, 18 मार्च, 2025 से 01 अप्रैल, 2025 तक प्रति मंगलवार को दानापुर से 23.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(06.15/06.25 गुरूवार) होते हुए गुरूवार को 12.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाड, छायापुरी, रतलाम, डकनिया तलाव, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, फ़तेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09189/09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार (साप्ताहिक) स्पेशल –
ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल 08 मार्च, 2025 से 29 मार्च, 2025 तक प्रति शनिवार को मुंबई सेंट्रल से 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(20.10/20.20 शनिवार) एवं उज्जैन (22.48/22.50 शनिवार) होते हुए सोमवार को 07.30 बजे कटिहार पहुंचेगी।
इसी तरह, ट्रेन संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 11 मार्च, 2025 से 01 अप्रैल, 2025 तक प्रति मंगलवार को कटिहार से 00.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (05.40/05.50 बुधवार) एवं रतलाम जंक्शन(07.50/08.00 बुधवार) होते हुए प्रति बुधवार को 18.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, फ़तेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और नौगछिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09417 एवं 09189 की बुकिंग 07 मार्च, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी।
ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।