November 8, 2024

जरूरतमंदो की हर संभव मदद की जायेगी-कलेक्टर बी.चंद्रशेखर

 सिटी स्केन मशीन और वेंटिलेटर वाले वाहन की शीघ्र व्यवस्था की जायेगी

रतलाम 8मई(इ खबरटुडे)। जिला चिकित्सालय मे मरीजो को उपचार की बेहतर सुविधाये उपलब्ध कराई जाऐेगी एवम सिटी स्केन मशीन और वेंटिलेटर वाले वाहन की व्यवस्था शीघ्र ही  की जायेगी। जिला चिकित्सालय मे डायग्नोस्टिक सेन्टर मे आयोजित अंतराष्टि्रय रेडक्रास दिवस पर संम्बोधित करते हुऐ कलेक्टर एवम जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर ने उक्त उद्गार व्यक्त किये। उन्होने कहा की रेडक्रास के माध्यम से जरूरतमंद मरीजो की हर संभव सहायता की जायेगी। जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर मे कलेक्टर श्री बी.चंद्रशेख्र की उपस्थिती मे सर्वप्रथम एडीएम कैलाश वानखेडे ने रक्तदान किया ।
जिला चिकित्सालय मे आयोजित अंर्तराष्टि्रय रेडक्रास दिवस समारोह मे कलेक्टर बी.चंद्रशेखर ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति जिस भी परिस्थिति मे स्वंय को असहाय समझता है वह उसके लिये आपदा है और उस परिस्थिती मे उसकी सहायता करना रेडक्रास सोसायटी का धर्म है  और प्रशासन की जिम्मेदारी  है। उनहोने रेडक्रास सोसायटी के सदस्यो को आश्वस्त किया कि मानव सेवा के इस कार्य मे वे भी अपना शत्प्रतिशत देने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होने कहा की रेडक्रास सोसायटी एक ऐसी संस्था है जिसमे दानदाता हमेशा आश्वस्त रहता है कि उसके द्वारा दान की गई राशी का जरूरतमंद के लिये ही उपयोग किया जावेगा।
कलेक्टर  बी.चंद्रशेखर ने बताया की आगामी 30 मई को जिले मे एक कैम्प का आयोजन किया जावेगा जिसमे जरूरतमंदो को निशुल्क उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होने अपेक्षा की है कि सभी स्वयसेवी संस्थाएं भी इस केम्प तक जरूरतमंदो को लाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया जा सके । उन्होने कहा कि जनता के हित मे इस प्रकार के आयोजन निरंतर किये जायेंगे।
समारोह को संबोधित करते हुऐ महापौर श्रीमति सुनिता यार्दे ने कहा कि जीवन का कोई मोल नही है इसी प्रकार रेडक्रास सोसायटी के सदस्यो का सेवा भाव भी अनमोल हैं। सोसायटी द्वारा मरीजो को सुविधाये उपलब्ध कराने के जो कार्य किये जा रहे है वह बहुत बडी मानव सेवा है। उन्होने इस सेवा कार्य मे स्वयं को एक सहयोगी एंव सेवा के लिये सदैव तत्पर बताया।
एडीएम कैलाश वानखेडे ने कहा की रेडक्रास सोसायटी के द्वारा जिन्हे भी सहायता की आवश्यकता होती है उन्हे मदद मुहैया कराई जाती है।उन्होने सभी से अपेक्षा की है कि जब भी सेवा करने का अवसर मिले तो सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहे।

पूर्व विधायक स्व. श्री मोतीलाल दवे की स्मृति मे व्हील चेयर भेट

समारोह मे लायन्स क्लब समपर्ण की ओर से पूर्व विधायक स्व. श्री मोतीलाल दवे की स्मृति मे मरीजो के लिये व्हील चेयर जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष को भेंट की गई । इस अवसर पर श्रीमती प्रेमलता दवे, श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव, वीणा छाजेड ,यास्मिन शेरानी, श्रीमती एहतशाम अंसारी व अन्य सदस्य उपस्थित थी। व्हील चेयर मरीजो के लिये अत्यंत उपयोगी रहेगी । इस व्हील चेयर का उपयोग रेडक्रास सोसायटी की हेल्प लाइन पर संपर्क कर किया जा सकेगा।

रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

रेडक्रास दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के डायग्नोस्टिक सेन्टर मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे सर्वप्रथम एडीएम कैलाश वानखेडे ने रक्तदान किया । इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र कटारे, अपर तहसीलदार श्रीमती रश्मि blood donatश्रीवास्तव, जिला कोषालय अधिकारी अरविन्द गुप्ता सदस्य राजेश राका व अन्य लोगो ने भी रक्त दान भी किया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे रेडक्रास सोसायटी के संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अथितियाें का पुष्पहारों एंव पुष्पगुच्छो से स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन पूर्व चेयरमेन रेडक्रास सोसायटी महेन्द्र गादिया ने दिया। रेडक्रास सोसायटी सचिव श्रीमती ममता खेडे ने जिले मे रेडक्रास सोसायटी की गतिविधियो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रेडक्रास सोसायटी सेवा, समपर्ण और संकल्प का माघ्यम है। कार्यक्रम का संचालन कैलाश जोशी ने किया। आभार प्रदर्शन सुशील मुणत ने किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds