रतलाम
जनपद पंचायत आलोट के सीईओ निर्देशक शर्मा हटाये गये
रतलाम 8 मई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी चंद्रशेखर द्वारा जनपद पंचायत आलोट के सीईओ निर्देशक शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाकर जिला पंचायत रतलाम मे अटैच कर दिया गया है। कलेक्टर को उनके द्वारा जनपद पंचायत आलोट के भ्रमण व जनपद के समस्त निर्वाचित सरपंचो एवं अधिकारियो कि बैठक मे जनप्रतिनिधियो द्वारा समक्ष मे लिखित एवं मौखिक शिकायत की गई थी कि सीईओ द्वारा सांसद एवं विधायक निधी की राशी जारी करने के पुर्व रिश्वत ली जाती है। शिकायत मे बताया गया कि श्री शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत मनुनिया के सरपंच से इस बाबत 14 हजार रूपये एवं सेमलिया के श्री गोवर्धन से 10 हजार रूपये की रिश्वत ली गई है । जनपद पंचायत आलोट का प्रभार जिला पंचायत रतलाम के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा को सौपा गया है।