mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

घने कोहरे में बस से टकराया पिकअप वाहन, 4 लोगों की मौत

छिंदवाड़ा,17 दिसंबर (इ खबरटुडे)। यहां मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से बैतूल रोड पर एक पिकअप वाहन और बस में टक्कर हो गई। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पिकअप का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। अल सुबह हुई इस घटना के बारे में वहां मौजूद लोगों का कहना है कि कोहरा बहुत घटना था और दोनों ही वाहन बहुत तेज रफ्तार में थे। जब ये आमने-सामने आए तो ड्राइवर वाहनों को संभाल नहीं पाए और टक्कर हो गई।

टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे और बस में से घायलों को बाहर निकाला। इसके साथ ही पुलिस और एंबुलेंस को भी सूचना दी। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।

Back to top button