December 26, 2024

कॉलेज प्रबंधन ने लिखकर दिया, फीस वापस कर देंगे

rtm1

रतलाम 17 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। दापैरामेडिकल कोर्स कराने वाले मिरेकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा वर्ष 2015-16 के लिए मान्यता नहीं लेने को लेकर कॉलेज के विद्यार्थी परेशान हैं। शुक्रवार को यह जानकारी मिलने के बाद शाम को कॉलेज पहुंचे विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया और कोर्स, परीक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर कॉलेज संचालकों से जवाब मांगा। अपने भविष्य को लेकर घबराए विद्यार्थियों ने कॉलेज संचालकों से लिखित में जवाब लिया कि वर्ष 2015-16 के विद्यार्थियों को 30 अक्टूबर तक उनके दस्तावेज व फीस की राशि वापस कर दी जाएगी। हालांकि इससे पहले के सत्र वाले विद्यार्थियों को परीक्षा होने का इंतजार है।

मालूम हो कि गुरुवार को जांच के लिए आए दल के समक्ष शहर के शिवांग फिजियोथैरेपी कॉलेज व मिरेकल कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्रबंधन ने वर्ष 2015-16 के लिए मान्यता नहीं लेने की बात कही थी। मिरेकल कॉलेज में वर्ष 2013-14 व 2014-15 के करीब 10 विद्यार्थी अध्य्यनरत हैं जबकि वर्ष 2015-16 के लिए यह संख्या प्रबंधन ने 7-8 बताई है जबकि विद्यार्थी 50 बता रहे हैं। मान्यता नहीं लेने की जानकारी शुक्रवार को मिलने पर विद्यार्थी न्यू रोड स्थित कॉलेज भवन पहुंचे और संचालक डॉ. कैलाश गर्ग व डॉ. मनोहर मेनार्या से चर्चा कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा।

फीस वापस कर देंगे

हंगामे व नाराजी के बीच संचालकों ने लिखित में आश्वासन दिया कि वे 30 अक्टूबर तक इस सत्र के विद्यार्थियों की फीस व दस्तावेज वापस कर देंगे। इस बीच पिछले दो सत्रों के विद्यार्थी भी अभी तक परीक्षा नहीं होने व मान्यता नवीनीकरण नहीं कराने से परेशान हैं। कॉलेज प्रबंधन नवंबर में परीक्षा होने की बात कह रहा है।

25 हजार फीस 18 हजार छात्रवृत्ति

मिरेकल कॉलेज द्वारा डीएमएलटी (डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नीशियन) व डिप्लोमा एक्स-रे का कोर्स कराया जाता है। डीएमएलटी के लिए प्रबंधन 25 हजार रुपए की फीस वसूल करता है, इसमें से 18 हजार रुपए की छात्रवृत्ति शासन से मिलती है। प्रबंधन की मानें तो कॉलेज प्रारंभ होने के बाद से अभी तक किसी भी विद्यार्थी की छात्रवृत्ति शासन से नहीं मिली है। इस वजह से उनके द्वारा फीस भी जमा नहीं कराई जा रही है।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds