देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

मोदी ने नीतीश को बधाई के साथ मिलकर दिया भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का ऑफर

नई दिल्ली,26 जुलाई (इ खबर टुडे )।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नीतीश कुमार को बधाई दी। मोदी ने नीतीश को साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का ऑफर भी दिया।

नीतीश कुमार ने बुधवार शाम को राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने उन्हें आगामी व्यवस्था तक पद पर बने रहने को कहा है। नी‍तीश कुमार द्वारा इस्तीफा दिया जाने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने ट्‍वीट कर नी‍तीश को बधाई दी। उन्होंने नीतीश को भ्रष्टाचार के खिलाफ साथ होकर लड़ने का ऑफर भी दिया।

उन्होंने लिखा, नीतीश जी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने पर बधाई। 125 करोड़ लोग आपकी इस इमानदाारी का स्वागत कर रहे हैं। देश के विशेषकर बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक होकर लड़ना आज देश और समय की मांग है।

नीतीश पिछले कुछ समय से बिहार महागठबंधन की नीति से अलग चलकर कई मुद्दों पर भाजपा का समर्थन करते रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया था।

Back to top button