
Noida airport: Flights are expected to start from Noida International Airport in June, with domestic services being launched first.
Noida international airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब अप्रैल में उड़ाने शुरू नहीं हो पाएगी। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में बैठक की गई। उसके बाद यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एयरपोर्ट के व्यावसायिक संचालन पर स्थिति को साथ किया।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के व्यावसायिक संचालन के लिए सबसे अहम लाइसेंस मई 2025 में अपेक्षित होगा ।इस लाइसेंस के मिलने के बाद ही पहले घरेलू उड़ान शुरू की जाएगी । इसके कुछ महीनो के बाद अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर विमान सेवाएं शुरू करवा दी जाएगी । यापल का दावा है कि इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार से इस समय वार्ता चल रही है ।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय(dgca ) से विमान सेवा के लिए एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिलना तथा आदि अधूरी टर्मिनल बिल्डिंग के कारण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल में भी विमान की उड़ान शुरू नहीं हो सकती है। इस समय परिस्थितियों को देखते हुए मई जून से घरेलू विमान के साथ यहां व्यावसायिक संसाधन शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसके कुछ महीनों बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू किया जाएगा। दरअसल, संचालन शुरू करने से पहले हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) से मंजूरी की आवश्यकता होती है। इसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की सिफारिशों के आधार पर डीजीसीए एयरोड्रम लाइसेंस प्रदान करता है।
जनवरी में यापल की ओर से लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है। ऐसे में मई के अंतिम सप्ताह तक लाइसेंस जारी होने की उम्मीद है।
हालांकि इससे पहले पिछले दिनों
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने एयरपोर्ट का दौरा किया था और यहां अधूरे कामों पर नाराजगी जताई थी।
एयरपोर्ट की प्रगति पर हुई बैठक में बीसीएएस और एएआई ने हवाई नेविगेशन के लिए आवश्यक वैमानिकी सूचना प्रकाशन (एआईपी) पर टिप्पणी की थी। इसके प्रकाशन के बाद टिकटिंग सेवाओं और उड़ान शेड्यूलिंग सहित अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं गति में आ जाएंगी। ऐसे में इन प्रक्रियाओं को देखते हुए अप्रैल में हवाई अड्डे से व्यावसायिक संचालन को मुश्किल माना गया था।
70 दिन पहले AIP:
एयरपोर्ट से
शुरू होने वाली उड़ानों का अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईटा) की वेबसाइट पर प्रकाशन होना है। यह प्रक्रिया एयरपोर्ट के संचालन से 70 दिन पहले होनी अनिवार्य है। इसके बाद विश्वभर में एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट शुरू होने का रास्ता खुलेगा।
Noida international airport की तीसरी बार बड़ी टाइमलाइन
हवाई अड्डे के शुभारंभ में तीसरी बार टाइमलाइन बढ़ाई गई है। काम सितंबर 2024 में पूरा होना था। इसकी समयसीमा बढ़ाकर दिसंबर 2024 की गई। बाद में इसे अप्रैल 2025 तय किया गया था। अब मई के बाद की तारीख तय की जाएगी। टर्मिनल भवन अभी भी निर्माणाधीन है। पहली मंजिल, घरेलू यात्रियों के लिए है, लगभग 70 फीसदी पूर्ण है, लेकिन इसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय यात्री तल में अधिक समय लगने की उम्मीद है।