महिलाओं को कम ब्याज और बिना गांरटी के मिलेगा लोन

Women will get loans at lower interest rates and without guarantees.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है। पब्लिक सेक्टर के बैंक ने रूप की तरफ से संचालित नारी शक्ति (नारी शक्ति डेबिट कार्ड) प्लेटिनम डेबिट कार्ड भी पेश किया, जिसे खासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार किया गया है।
बैंक की तरफ से महिला एंटरप्रिन्योर के लिए कम ब्याज दर के साथ बिना गारंटी वाले लोन की पेशकश की गई है। एसबीआई ने महिला दिवस की पूर्व संध्या पर अस्मिता नाम से प्रोडक्ट पेश किया है। इसका मकसद महिलाओं को कम ब्याज दर पर पैसा मुहैया कराने का विकल्प देना है।
दूसरी तरफ बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी भारतीय मूल की महिलाओं के लिए बॉब ग्लोबल महिला एनआरई और एनआरओ बचत खाता पेश किया। इसमें ग्राहकों को जमा पर ज्यादा ब्याज, कम प्रोसेसिंग फी के साथ होम लोन और व्हीकल लोन व लॉकर किराये पर छूट की सुविधाएं दी जाएंगी। बीओबी महिला खाताधारकों के लिए इस तरह का अकाउंट लेकर आने वाला पब्लिक सेक्टर का पहला बैंक है। इस अकाउंट में लोन पर प्रोसेसिंग फी भी कम लगेगा।
ग्राहकों के लिए होगा फायदेमंद
बैंक ने अपने प्रमुख एनआरआई पेशकश में से एक बॉब प्रीमियम एनआरई (एनआरई) और एनआरओ (एनआरओ) सेविंग अकाउंट में सुधार किया है। इससे ग्राहकों को ज्यादा फायदेमंद बैंकिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए इसकी सुविधाओं और लाभों को बढ़ाया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की एग्जीयूटिव डायरेक्टर बीना वहीद ने कहा कि बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ सेविंग अकाउंट आज की ग्लोबल भारतीय महिलाओं की बदलती गतिशीलता को पहचानता है।
एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने कहा कि नई पेशकश से महिलाओं के लीडरशिप वाली सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयों को जल्दी और आसानी से लोन मिलेगा। बैंक के एमडी विनय टोंस ने नई पेशकश को टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और सामाजिक समानता का प्रतीक बताया।