February 2, 2025

देशभर में मतदान ख़त्म,बम्पर वोटिंग,मध्य प्रदेश में भी भारी मतदान

tripura voting

नई दिल्ली /भोपाल,12 मई (इ खबर टुडे ). लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कुल ६९ सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया है। मतदाताओं ने भरी उत्साह के साथ बम्पर वोटिंग की है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस चरण में देश में कुल 59.84 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत और बढ़ने का अनुमान है। मतदान का यह आंकड़ा पिछले लोकसभा चुनाव से काफी अधिक है। मतदान के बढे हुए प्रतिशत से भाजपा में उत्साह का माहौल है। मध्यप्रदेश में कुल 60.24 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।
मध्यप्रदेश में छठे चरण में कुल आठ सीटों पर 138 प्रत्याशी अपने भाग्य आजमा रहे है। प्रदेश की आठ सीटों से मिली अंतिम सूचनाओं के मुताबिक भोपाल में 61.71,ग्वालियर में 56.39 गुना में 64.80 भिंड में 50. 82 राजगढ़ में 69.13 सागर में 60.42 और विदिशा में 65.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े और बढ़ने की सम्भावना है।

You may have missed