अलवर मॉब लिंचिंग: पहलू खान की हत्या के मामले में कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को किया बरी

जयपुर, 14 अगस्त (इ ख़बर टुडे)। राजस्थान के अलवर में पहलू खान की हत्या के मामले में अलवर जिला न्यायालय ने बुधवार को अपना फैसला सुनाते हुए सभी 6 आरोपियों को बरी कर दिया है। पहलू खान की हत्या की वारदात में 9 आरोपी पकड़े गए थे, जिनमें तीन नाबालिग हैं। आपको बता दें कि गोतस्करी के शक में 1 अप्रैल 2017 को कथित गोरक्षकों की भीड़ द्वारा पहलू खान की जमकर पिटाई की गई थी। डेयरी बिजनस करने वाले पहलू की 2 दिन बाद ही मौत हो गई थी।
उधर, कोर्ट के फैसले पर पहलू के बेटे इरशाद ने अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि वह इस फैसले से खुश नहीं है और आगे अपील करेंगे। कोर्ट में फैसला सुनाते वक्त कहा गया कि पुलिस आरोपियों को दोषी साबित नहीं कर पाई है। अडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर योगेंद्र खटाना ने कहा, ‘कोर्ट ने लिन्चिंग के सभी 6 आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।’ उधर, यह भी दावा किया गया कि विडियो में आरोपियों का चेहरा स्पष्ट तौर पर नहीं नजर आया। दूसरी तरफ विडियो बनाने वाला शख्स भी अपने बयान से मुकर गया।
गाय खरीदने के बाद घर जा रहे थे पहलू
गौरतलब है कि जिस वक्त पहलू खान पर हमला हुआ था, उस समय वह राजस्थान में गाय खरीदने के बाद हरियाणा जा रहे थे। यह मामला देशभर की मीडिया में सुर्खियां बना था। काफी समय तक यह मामला सियासी गलियारों में भी उछला।
6 लोगों को दे दी गई थी क्लीन चिट
इस केस की खास बात यह है कि पीट-पीटकर हत्या की वारदात में 6 आरोपियों को क्लीन चिट दी जा चुकी थी। पुलिस के मुताबिक, सबूतों के आधार पर 6 आरोपियों को क्लीन चिट दी गई। उधर, पहलू खान के बेटे ने इसे धोखा बताया और कहा कि उनका परिवार फिर से जांच की मांग करेगा। एडीजी (सीआईडी-सीबी) पंकज कुमार सिंह ने बताया था, ‘पहलू खान केस की जांच में 6 लोगों को क्लीन चिट दिया गया है। 9 दूसरे आरोपियों को आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ेगा।’