Hisar Airport:हिसार एयरपोर्ट से पहली उड़ान अयोध्या के लिए, शेड्यूल जारी
Hisar Airport:हिसार में बन चुके एयरपोर्ट से पहली उड़ान अयोध्या के लिए भरी जाएगी। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली उड़ान को 14 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह विमान दो घंटे में अयोध्या पहुंच जाएगा। इस एयरपोर्ट से पहला विमान 72 सीटर उड़ान भरेगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हिसार एयरपोर्ट से अपनी शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि पहली उड़ान हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए भरी जाएगी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद अन्य जगहों के लिए भी यहां से उड़ान के शेड्यूल जारी किए जाएंगे। अयोध्या तक विमान के पहुंचने में दो घंटे का समय लगेगा और यह विमान 72 सीटर होगा। इसके लिए टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू हो जाएगी।
सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर उड़ेगा पहला हवाई जहाज
हिसार एयरपोर्ट पर 14 अप्रैल को जो विमान उड़ान भरेगा, वह सुबह दस बजकर 40 मिनट पर रवाना होगा। यह विमान 12 बजकर 40 मिनट पर अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसके बाद हिसार सीधा अयोध्या एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा। इसके अलावा दिल्ली से भी हिसार के लिए विमान उड़ान भरेंगे। जो विमान अयोध्या जाएगा, वह सुबह दिल्ली से आएगा। अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि विमान में बैठने से पहले यात्रियों को कितनी देर पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा।
चार स्थानों के लिए जल्द जारी होगा शेड्यूल
हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही विमान जयपुर, चंडीगढ़, जम्मू तथा अहमदाबाद के लिए भी उड़ान भरेंगे। हालांकि इसके लिए अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही इसके लिए भी शेड्यूल जारी किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के हिसार दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर दिल्ली से पहले हिसार आएगा, उसके बाद यमुनानगर रवाना होगा। इसके लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने अपना काम संभाल लिया है।
अभी तक किराया तय नहीं
हिसार से अयोध्या के लिए जो पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी, उसके लिए फिलहाल किराया तय नहीं किया गया है। इसके लिए तीन से चार हजार रुपये तक का किराया हो सकता है। पहले यह किराया रियायती दरों पर होगा, उसके बाद यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसे बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए सरकार का समझौता एयरलाइंस से हो चुका है। यहां पर एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड ने अपना ऑफिस खोलने का काम शुरू कर दिया है। जल्द ही यहां पर टिकट बुकिंग का काम शुरू हो जाएगा।