Movie prime

BANK HOLIDAY: 14 अप्रैल तक सिर्फ एक दिन खुलेंगे बैंक, चार दिन रहेगी छुट्टियां, देखिए पूरी रिपोर्ट

BANK HOLIDAY: 14 अप्रैल तक सिर्फ एक दिन खुलेंगे बैंक, चार दिन रहेगी छुट्टियां, देखिए पूरी रिपोर्ट
 

BANK CLOSED UPDATE: अगर आप भी बैंक में जरूरी कामों को निपटने की सोच रहे हैं तो आपको बता दे की आगे आने वाले पांच दिनों में मात्र एक दिन ही बैंक खुले रहेंगे, जबकि चार दिन देश के सभी बैंकों में छुट्टियां रहेगी। पाठकों को बता दें कि देश में 14 अप्रैल तक विभिन्न ओकेजन और रविवार के चलते 4 दिन बैंक बंद रहेंगे।

यानी  अगले 5 दिनों में बैंकों में सिर्फ 1 ही दिन बैंकों से संबंधित आमजन का काम काज होगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल 10 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष में सभी बैंकों में छुट्टियां रहेगी। 11 अप्रैल को आप अपने बैंक से संबंधित काम निपटा सकते हैं। क्योंकि शुक्रवार 11 अप्रैल को देशभर में सभी बैंक खुले रहेंगे। 

12 अप्रैल से लगातार 3 दिन रहेंगे बैंक बंद

देश में 11 अप्रैल शुक्रवार को सभी बैंकों में काम काज किया जाएगा। इसके बाद 12 अप्रैल से लगातार अगले 3 दिन समस्त देश में बैंकों में छुट्टियां (Bank Holiday Update) रहेगी। इस दौरान बैंकों में किसी प्रकार का कामकाज नहीं होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि
12 अप्रैल को दूसरे शनिवार के चलते और 13 अप्रैल को रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद (bank closed update)  रहेंगे। 

14 अप्रैल को अम्बेडकर 
जयंती के उपलक्ष में छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस प्रकार 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लगातार तीन दिन सभी बैंकों में अवकाश (Bank Holiday) रहेगा। वहीं कल से 14 अप्रैल तक एक दिन 11 अप्रैल शुक्रवार को बैंक खुलेंगे और चार दिन बंद रहेंगे।

घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से निपटाएं अपने जरूरी काम 

अगर आप लेनदेन या बैंक से संबंधित जरूरी काम छुट्टियों के दौरान करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से या ऑनलाइन अप के माध्यम से घर बैठे-बैठे बैंक से संबंधित जरूरी काम निपटा सकते हैं। आप छुट्टियों के दौरान भी ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली से लेनदेन कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली की सुविधा देश में लगभग हर बैंक ने अपने ग्राहक को दी हुई है। 

अप्रैल महीने में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holiday in April) के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग के अलावा ATM के जरिए भी पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। बैंक ग्राहकों को मिलने वाली इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

पाठकों को बता दें कि अप्रैल महीने में बैंकों के अंदर बंपर छुट्टियां पड़ रही हैं। बैंकों के अलावा शेयर बाजार (Share Market)  का कामकाज भी अप्रैल महीने में 11 दिन बंद रहेगा। अप्रैल महीना बैंकों के साथ-साथ स्कूलों में भी कई छुट्टियां (School Holiday in April) लेकर आया है।