Movie prime

School Time-Table change: सरकारी और निजी स्कूलों की समय-सारणी में हुआ बदलाव, लेटर हुआ जारी

सरकारी और निजी स्कूलों की समय-सारणी में हुआ बदलाव, लेटर हुआ जारी
 

School Time-Table change Update: देश में लगातार पड़ रही गर्मी का असर अब स्कूलों पर भी पड़ने लगा है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण कई राज्यों में स्कूली बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दोपहर में चल रही तेज गर्म हवाओं से स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में भी इन दिनों तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच चुका है। 

जिले में अप्रैल के महीने से ही झुलसाने वाली गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। जिले में लगातार हो रही तापमान में बढ़ोतरी से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। जिसके चलते जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों का टाइम टेबल बदलने हेतु लेटर जारी किया है। 

पाठकों को बता दें कि रतलाम में भीषण गर्मी के चलते दोपहर में चल रही लू (Heat Wave) से स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव  को देखते हुए प्रभारी कलेक्टर डॉ. शालीनी श्रीवास्तव ने जिले के सभी सार्वजनिक व निजी स्कूलों के समय (School time table change update) में परिवर्तन करने हेतु लेटर जारी किया है। जिला कलेक्टर द्वारा जारी किए गए लेटर के तहत कल से नई समय के तहत अनुसार जिले में स्कूल खुलेंगे। 

नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों की समय सारणी में हुआ बदलाव

रतलाम जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों की समय सारणी में बदलाव हेतु आदेश जारी किए हैं। जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब नर्सरी से 12वीं तक के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल सुबह 7 बजे खुलेंगे। जरिया देश के अनुसार अब स्कूलों में दोपहर 12 बजे तक ही बच्चों की क्लासें लगेगी। 

रतलाम का तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पास

मध्य प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच चुका है। प्रदेश के रतलाम जिले में भी आज 9 अप्रैल बुधवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। ज्ञात हो कि जिले में सोमवार को भी अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया था। रतलाम जिले में न्यूनतम तापमान भी  लगभग 25 डिग्री के पास पहुंच चुका है।