केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तोहफा, अब दो बार मिले ड्रेस अलाउंस
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। पहले उनको एक बार ड्रेस अलाउंस मिलता था, लेकिन अब उनको सरकार एक साल में दो बार यह अलाउंस देगी। सरकार ने इसके लिए नियमों में बदलाव किया है। यह सातवें वेतन आयोग के तहत किया गया है। कर्मचारी इस मांग को पिछले सात साल से उठा रहे थे, लेकिन सरकार ने अब उनकी मांग को पूरा कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने इस योजना के लिए 24 मार्च को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।
सरकार का यह कर्मचारी हितैषी कदम उन कर्मचारियों को ज्यादा राहत देगा, जो साल के बीच में नौकरी ज्वाइन करते थे। इस कारण उनको ड्रेस अलाउंस नहीं मिल पाता था। अब उन कर्मचारियों को सर्विस पीरियड के अनुसार सही रेशों में ड्रेस अलाउंस मिलेगा। जिससे उनका फाइनेंशियल बैलेंस बना रहेगा। इस बदलाव से कर्मचारियों में पारदर्शिता बनी रहेगी तथा उनका भरोसा भी कायम रहेगा। इसके अलावा कर्मचारियों के बीच संतोष भी रहेगा।
साल में एक बार मिलता था अलाउंस
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को साल में एक बार ही ड्रेस अलाउंस मिलता था। उनको जुलाई महीने की सेलरी के साथ ड्रेस की पेमेंट की जाती थी। ऐसे में जो कर्मचारी जुलाई के बाद नौकरी ज्वाइन करते थे, उनको यह भत्ता नहीं मिलता था। ऐसे में उन कर्मचारियों में असंतोष बना रहता था। अब नए ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों को अगले साल जून तक के पीरियड के आधार पर ड्रेस अलाउंस मिलेगा।
अलग-अलग कर्मचारियों को अलग-अलग ड्रेस अलाउंस
वित्तमंत्री ने 2017 में एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके तहत कर्मचारियों को ड्रेस अलाउंस, शू अलाउंस, किट मेंटेनेंस अलाउंस, रोब अलाउंस मिलते हैं। यह उन कर्मचारियों को दिया जाता है, जिनको ड्यूटी के दौरान एक खास ड्रेस पहननी होती है। यदि किसी कर्मचारी को 20 हजार रुपये ड्रेस अलाउंस मिलता है
और वह सर्विस में जुलाई के बाद आता है तो उसे 18 हजार 333 रुपये ड्रेस अलाउंस मिलेगा। सातवें वेतन आयोग के अनुसार वायुसेना, नौसेना, सीएपीएफ को 20 हजार रुपये, पुलिस अधिकारी, एमएनएस अधिकारी, नाकोटिक्स, एनआईए, आईसीएलएस, बायरो ऑफ इमिग्रेशन को दस हजार रुपये सालाना, रेलवे स्टेशन कर्मचारियों, डिफेंस सर्विस के अधीन कर्मचारियों, यूनियन टेरिटरी पुलिस को भी सालाना दस हजार रुपये का ड्रेस अलाउंस मिलता है। इसके अलावा ट्रैकमैन, स्टाफ कार चालक, कैंटीन स्टाफ, रनिंग स्टाफ आदि को 5 हजार रुपये सालाना ड्रेस अलाउंस मिलता है।
ट्रैकमैन, स्टाफ कार ड्रा इवर, कैंटीन स्टाफ, रनिंग स्टाफ आदि को 5,000 पये सालाना मिल