राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : नौंवी व 11वीं की परीक्षाओं के लिए शैड्यूल जारी

Rajasthan Secondary Education Board: Schedule released for 9th and 11th examinations.
परीक्षा की इंतजार कर रहे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नौंवी और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। अब नौंवी और 11 वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी, जो आठ मई तक चलेंगी। इसके लिए बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डेटशीट के अनुसार बीच-बीच में छुट्टियां भी रहेंगी। राजस्थान के 21 लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में बैठेंगे।
दो पारियों में होंगी परीक्षाएं
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों की संख्या को अधिक देखते हुए दो पारियों में परीक्षाएं लेने का फैसला किया है। इसके लिए बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी है। इस डेटशीट के अनुसार सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर परीक्षा शुरू होगी जो 12 बजकर 45 मिनट चलेगी। इसके बाद दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर बाद एक बजकर 15 मिनट पर शुरू होगी और शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी। ऐसे में विद्यार्थियों के रोल नंबर पर शिफ्ट का जिक्र किया गया है। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में 30 मिनट पहले ही पहुंचना होगा।
प्रेक्टिकल परीक्षाएं भी साथ-साथ
बोर्ड की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार प्रेक्टिकल की परीक्षाएं भी साथ-साथ ही होंगी। यह परीक्षा भी 24 अप्रैल से लेकर आठ मई तक चलेंगी। नौंवी कक्षा की प्रेक्टिकल परीक्षा पांच मई को सप्ताह हो जाएगी जबकि 11वीं की प्रेक्टिकल परीक्षा आठ मई को खत्म होगी।
नौंवी कक्षा का शेड्यूल
बोर्ड की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार 24 अप्रैल को नौंवी कक्षा की पहली परीक्षा सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं अध्यवसाय, 25 काे राजस्थानी की शौर्य परपंरा, 26 को अंग्रेजी, 28 को विज्ञान, 30 अप्रैल को हिंदी, एक मई को सामाजिक विज्ञान, दो मई को स्वास्थ्य शिक्षा, तीन मई को पंजाबी, संस्कृत, उर्दू व सिंधी में से जो भी विद्यार्थी द्वारा चयनित विषय है, उसकी परीक्षा होगी। पांच मई को गणित की परीक्षा होगी।
11वीं कक्षा का शेड्यूल
11वीं कक्षा की पहली परीक्षा आजादी के बाद का भारतीय इतिहास विषय की होगी, जोकि 24 अप्रैल को होगी। वहीं 25 अप्रैल को कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, टंकण अंग्रेजी विषय की होगी। 26 अप्रैल को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी। 28 अप्रैल को हिंदी, 28 अप्रैल को दूसरी पारी में अर्थशास्त्र, 30 अप्रैल को हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य या फिर भौतिक विज्ञान, जो भी विद्यार्थी का चयनित विषय होगा, उसकी परीक्षा होगी। 30 अप्रैल को लोकप्रशासन, एक मई को कृषि रसायन, रसायन विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन या फिर इतिहास में से विद्यार्थी द्वारा चयनित विषय की परीक्षा होगी। दो मई को गृह विज्ञान, तीन मई को ऐच्छिक गणित, तीन मई को दूसरी पारी में भूगोल, पांच मई को पहली बारी में संस्कृत साहित या कृषि विज्ञान, दूसरी पारी में चित्रकला या फिर टंकण-हिंदी, छह मई को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी। सात मई को कंप्यूटर विज्ञान तथा आठ मई को अंतिम परीक्षा अंग्रेजी साहित्य की होगी।