January 23, 2025

हाईवे पर गायों को रौंद गया अज्ञात वाहन, 17 मवेशियों की मौत:देखिये वीडियो

pat_animal1

राजगढ़/खिलचीपुर,31अगस्त(इ ख़बर टुडे)। राजगढ़ के पास जयपुर-जबलपुर हाईवे 12 पर, तेज बारिश से बचने के लिए गायें नीचे बैठ गई थीं, इसी दौरान हाईवे से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने गायों के झुंड को रौंद दिया। इस हादसे में 17 मवेशी मर गए, जबकि 3 गायें गंभीररुप से घायल हैं। इन गायों को उपचार दिया जा रहा है।हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद जब ग्रामीणों को गायों की मौत की जानकारी मिली तो उन्होंने अपना विरोध जताते हुए क्षेत्र में चक्काजाम कर दिया। काफी देर तक ग्रामीण जाम लगाकर अपना विरोध करते रहे।

देखिये वीडियो

इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाया। इसके बाद हाईवे से वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।

You may have missed