mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

हनुमान ताल पर उमडी जबर्दस्त भीड,सोशल डिस्टेंसिंग की उडी धज्जियां:देखिए वीडियो

रतलाम,07 जून (इ खबरटुडे)। शहर में कोरोना के मामले बढते जा रहे हैैं,लेकिन लगता है कि नागरिकों को इससे कोई फर्क नहीं पड रहा है। जिसे जहां मौका मिलता है,वहीं सोशल डिस्टेसिंग तार तार होने लगती है। रविवार को यही स्थिति हनुमान ताल पर बनी जहां भारी भीड जमा हो गई और सोशल डिस्टेंसिग पूरी तरह नदारद हो गई।

हनुमान ताल पटरी पार के लोगों का पसन्दीदा मनोरंजन स्थल है,लेकिन कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेसिंग बेहद जरुरी है। रविवार को हनुमान ताल पर इतनी जबर्दस्त भीड उमडी मानो वहां कोई मेला लगा हो। शाम के वक्त हनुमान ताल पर सैकडों महिला पुरुष एकत्रित हो गए थे। हर कोई रविवार की शाम को एंजाय करने वहां पंहुचा था।

प्रशासन द्वारा लगातार सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपीलें की जा रही हैैं,लेकिन रविवार शाम को हनुमान ताल पंहुचे लोगों को इससे कोई लेना देना नहीं था। हनुमान ताल पर पुलिस भी नदारद थी और यह भीड जुटने की एक बडी वजह थी।

Back to top button