November 25, 2024

सुरक्षा को देंगे सर्वोच्च प्राथमिकता

नवागत डीआरएम मनोज शर्मा की पत्रकारों से मुलाकात

रतलाम,17 जुलाई (इ खबरटुडे)। नवागत मण्डल रेल प्रबन्धक मdrm manojनोज शर्मा ने कहा है कि पत्रकार सकारात्मक पत्रकारिता करें। सही मुद्दे सामने लाएं और जो कमियां हैं उन्हे भी उजागर करें। श्री शर्मा आज शाम डीआरएम कार्यालय के कान्फ्रेन्स हाल में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
श्री शर्मा ने बताया कि वे रतलाम मण्डल में पूर्व में भी काम कर चुके हैं। तब से रतलाम में काफी बदलाव आ गया है। अब मीटर गेज का स्थान ब्राड गेज ने ले लिया है। रेलवे कंट्रोल की व्यवस्थाएं भी कम्प्यूटरीकृत हो गई है। मण्डल रेल प्रबन्धक के रुप में अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए उन्होने कहा कि सुरक्षा को वे सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। इसके अलावा यात्री सुविधाओं को बढाना,कर्मचारियों का वेलफेयर भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। पत्रकारों द्वारा दिए गए अनेक सुझावों पर उनका कहना था कि पूरे क्षेत्र का अध्ययन करने के बाद वे जल्दी ही इन सुझावों पर कार्यवाही करेंगे। मण्डल रेल प्रबन्धक ने पत्रकारों से कहा कि वे मीडीया से निरन्तर सम्पर्क में रहेंगे और जल्दी ही फिर से एक प्रेस वार्ता आयोजित करेंगे।
मण्डल की आय बढाने के प्रश्न पर प्रेस वार्ता में मौजूद वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक केके सिन्हा ने बताया कि रेल प्रशासन के पास माल ढुलाई की तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। क्षेत्र की बडी कंपनियों के माल का परिवहन रेलवे द्वारा ही किया जा रहा है। जेके सीमेन्ट और हिन्दूस्तान जिंक जैसी कंपनियों की माल ढुलाई भी रेलवे द्वारा ही की जा रही है। उन्होने कहा कि पीथमपुर को रेलवे ट्रेक से जोडने के लिए निजी रेलवे लाइन डालने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही जारी है। राज्य शासन जितनी जल्दी कार्यवाही करेगा यह योजना उतनी जल्दी पूरी होगी और इससे पूरे प्रदेश के औद्योगिक विकास को तेजी मिलेगी।
प्रेस वार्ता में नवागत डीआरएम के अतिरिक्त एडीआरएम संजय अग्रवाल,वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक केके सिन्हा,मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अजय ठाकुर,मण्डल सुरक्षा आयुक्त सचिन भालोदे,वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक पवन कुमार सिंह,सीनीयर डीईएन लोकेश कुमार और जनसम्पर्क अधिकारी जेके जयंत उपस्थित थे।

You may have missed