रतलाम

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज के श्रवण हैं – महापौर

रतलाम 16 जुलाई (इ खबरटुडे)।  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत रतलाम जिले से 163 तीर्थ यात्रियों को महापौर डॉ.सुनिता यार्दे ने स्पेशल ट्रेन से रवाना किया। उन्होनें रेल्वे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों का पुष्पहारों से स्वागत भी किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए डॉ. यार्दे ने कहा कि हर माता-पिता की इच्छा होती हैं कि वह तीर्थ यात्रा पर जाये। ऐसे ही कई वृध्दजनों को निरंतर तीर्थ यात्रा पर भेजने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज के श्रवण है।
एसडीएम शहर  सुनिल झा ने भी तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि लाटरी सिस्टम द्वारा जिन वृध्द जनों का रामेश्वर यात्रा के लिये चयन नहीं हो पाया हैं उनके नाम अगली यात्राओं के लिये शामिल किये जायेगें। लाटरी खुलने पर वे अगली यात्राएॅ कर सकेगें।

Back to top button