November 21, 2024

वाटर पार्क चालू होते ही विवाद

कर्मचारियों व युवकों में मारपीट,प्रकरण दर्ज

रतलाम,14 अप्रैल (इ खबरटुडे)। बरबड रोड पर शहर के पहले वाटर पार्क के चालू होते ही वहां विवादों का साया मण्डराने लगा है। वाटर पार्क पंहुचे कुछ युवकों का पहले ही दिन पार्क के कर्मचारियों से विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक जा पंहुची। पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वाटर पार्क में शाम करीब चार बजे कुछ युवक पंहुचे थे। ये युवक वाटर पार्क में मस्ती कर रहे थे कि पार्क के कर्मचारियों से उनकी कहासुनी हो गई और देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड लिया। वाटर पार्क में तैनात कर्मचारियों और युवकों के बीच हाथापाई शुरु हो गई। वाटर पार्क प्रबन्धन का कहना है कि उक्त युवक शराब के नशे मेंं धमाल मचा रहे थे,जिससे अन्य लोगों को असुविधा हो रही थी। जब उन्हे रोका गया तो उन्होने विवाद शुरु कर दिया। दूसरे पक्ष का कहना है कि वे मंहगे टिकट लेकर वाटर पार्क में पंहुचे थे,किन्तु पार्क प्रबन्धन उनके साथ बेवजह रोकाटोकी कर रहा था,इस वजह से विवाद हुआ और पार्क कर्मचारियों ने बेवजह उनके साथ मारपीट की। मारपीट में दोनो ही पक्ष के लोगों को चोटें आई है।
मारपीट के बाद दोनो पक्ष थाने पंहुच गए। पुलिस ने दोनो पक्षों के विरुध्द मारपीट का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। वाटर पार्क प्रबन्धन की ओर से गोपाल पिता कैलाश जाट 28 की रिपोर्ट पर अंकुश माहेश्वरी,दिनेश,जीतेन्द्र,नीरज व भीमसिंह के विरुध्द मारपीट का ममला दर्ज किया गया है,वहीं पार्क में आए जीतेन्द्र उर्फ बबलू पिता वीरेन्द्र सिंह राजपूत नि.दीनदयाल नगर की रिपोर्ट पर वाटर पार्क के प्रहलाद पटेल,विनोद पटेल,विशाल पितलिया,गोपाल जाट,हरेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।

You may have missed