रतलाम

गैस उपभोक्ताओं ने यह काम नहीं करवाया तो नहीं मिलेगी सब्सिडी

गैस उपभोक्ता इस समय सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं,गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराना जरूरी है। इसके बगैर सब्सिडी नहीं मिलेगी। साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर(gas cylinder) भी बंद हो सकता है। शहर में 83 हजार गैस उपभोक्ता है। इनमें से 34 हजार ने ही ई-केवाईसी करवाई है। पेट्रोलियम मंत्रालय(petroleum mantralay) के निर्देश पर गैस कंपनियों ने सभी उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी कर दिया है। वहीं शहर में 50 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी(e kyc) नहीं करवाई है। इसके बगैर इनके अकाउंट में आने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी।

उपभोक्ता ऐसे करा सकते हैं ई-केवाईसी उपभोक्ताओं ने जिस गैस एजेंसी का घरेलू कनेक्शन ले रखा है। वहां गैस कनेक्शन की डायरी और आधार कार्ड लेकर जाना होगा। इसके बाद कर्मचारी उपभोक्ता की बायोमेट्रिक(biometric e KYC) लेगा, जिससे ई-केवाईसी हो जाएगी। इसके बाद सब्सिडी मिलना जारी रहेगी। अभी घरेलू गैस सिलेंडर 881.50 रुपए में आता है और 54 रुपए सब्सिडी मिलती है। वहीं उज्जवला योजना के तहत उपभोक्ताओं को 354 रुपए सब्सिडी मिलती है।

एजेंसी पर करवा सकते हैं ई-केवाईसी-अल्पा गैस एजेंसी के मैनेजर ने बताया कि गैस कंपनी के आदेश पर ई-केवाईसी हो रही है। उपभोक्ता एजेंसी पर आकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

Back to top button