mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज महिला सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए

रतलाम,08 मार्च (इ खबरटुडे)। आज रतलाम रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर 7 पर स्‍वास्‍थ्‍य एवं महिला जागरुकता विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की गई।

पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन रतलाम मंडल की अध्यक्षा डॉ अर्चना शर्मा इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि रही। उन्होंने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के बारे बताया।

इस मौके पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरीमा भटनागर ने अपने संबोधन में महिलाओं के त्याग और समर्पण पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को हेल्थ सेफ्टी किट प्रदान की गई ।

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में रतलम मंडल के अन्‍य स्‍टेशनों, कार्यशालाओं एवं कार्यलयों में भी कार्यक्रम आयोजित किये गये।

लोको केयर सेंटर रतलाम एवं हेल्‍थ यूनिट इंदौर में महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्‍या में महिला कर्मी शामिल हुए।

लोकोमोटिव केयर सेंटर, रतलाम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 06 मार्च को महिला कर्मचारियों द्वारा लोको का शेड्यूल कार्य किया गया एवं 08 मार्च को हर्षोल्लास के साथ महिला दिवस मनाया गया ।

सभी महिला कर्मचारी शेड में संरक्षा के साथ कार्य करते हुए सुरक्षित महसूस करती हैं एवं लगातार अपने कार्य में उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ रही हैं ।

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जहॉं कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं महिलाओं ने कार्य के प्रति भी अपना समर्पण दिखाया।

ट्रेनों का परिचालन हो या कंट्रोल ऑफिस में कार्य करना, रेलवे स्‍टेशन पर कार्य हो या अन्‍य मेंटेनेस कार्य सभी क्षेत्रों ने महिला रेल कर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

Back to top button