November 23, 2024

लोक सेवा गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन में कोताही बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर डा.गोयल

संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई

रतलाम 7 मई (इ खबरटुडे)।  कलेक्टर डा.संजय गोयल ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के क्रियान्वयन के बारे में सभी संबंधित अधिकारियों को आगाह किया है कि वे इस संबंध में तत्परता बरतें। कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा कि अधिनियम पर अमल के प्रति कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डा.गोयल आज यहां लोक सेवा गारंटी अधिनियम पर अमल को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिसूचित सेवाओं के आम जनता में प्रचार-प्रसार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। कुछ सेवाओं के आवेदन कम होने के वास्तविक कारणों की पड़ताल के निर्देश भी दिए गए। बैठक में डा.गोयल ने ताकीद की कि इन सेवाओं के बोर्ड सभी केन्द्रों पर लगे होने चाहिए। बैठक में तहसीलदारों ने स्टाम्प एवं स्टेशनरी से जुड़ी समस्याएं भी कलेक्टर के समक्ष रखी। कलेक्टर डा.गोयल ने इस समस्या के निराकरण के लिए जरूरी निर्देश दिए। डा.गोयल ने दो तहसीलों में स्वान कनेक्शन शीघ्र कराए जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में लोक सेवा केन्द्र भवन निर्माण कार्य की स्थिति पर भी चर्चा हुई।
कलेक्टर ने सभी उपस्थित अधिकारियों को आगाह किया कि आमजन को लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सुविधाएं प्रदान करने के बारे में भविष्य में नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। इस सिलसिले में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए कि आगामी बैठकों में सभी लोक सेवा केन्द्रों के संचालक मौजूद रहें।
बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर एस.के.मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी मौजूद थे ।

You may have missed