December 24, 2024

रेल मण्डल में कई बदलाव,वाणिज्य विभाग के अधिकारी इधर से उधर

train

डी राय होंगे नए सीनीयर डीसीएम,अजय ठाकुर डीसीएम पर पदोन्नत

रतलाम,21 मई (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे मुख्यालय ने रतलाम रेल मण्डल के वाणिज्य विभाग में कई बदलाव किए है। मण्डल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक सुरेश बरमेचा को मुंबई स्थानान्तरित किया गया है,जबकि डी राय को रतलाम का नया वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक बनाया गया है।
रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रेल मण्डल में ही वरिष्ठ परिचालन प्रबन्धक के रुप में कार्यरत दिभंजन राय को अब वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक के रुप में पदस्थ कर दिया गया है। अब तक सीनीयर डीसीएम के रुप में पदस्थ सुरेश बरमेचा को मुंबई मुख्यालय में डिप्टी सीपीएम के रुप में पदस्थ किया गया है। इन्दौर में पदस्थ सहायक वाणिज्य प्रबन्धक अजय ठाकुर को पदोन्नत कर रतलाम मण्डल में वाणिज्य प्रबन्धक के रुप में पदस्थ किया गया है। श्री ठाकुर जल्दी ही पदभार ग्रहण करेंगे। रतलाम में अब तक वाणिज्य प्रबन्धक के रुप में कार्यरत दीपक मूलचन्दानी को रतलाम मण्डल में ही डीटीएम (प्रोजेक्ट) के पद पर पदस्थ किया गया है। इसी तरह मण्डल में पदस्थ डीटीएम चन्द्रशेखर कुरील को मुबंई मुख्यालय में एससीएम के पद पर पदस्थ किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds