राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन अभ्यास हुआ प्रारंभ
रतलाम,23 सितंबर (इ खबर टुडे )। परम्परागत प्रतिवर्ष विजय दशमी के उपलक्ष्य में निकलने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन का रतलाम जिले में अभ्यास शुरू हो चूका है। संघ कार्य हिंदू समाज के संगठन को लेकर हिंदुस्तान ही नही वरन् पूरे विश्व में चल रहा है। भारत भूमि के वैभव व भारत माता की जय को लेकर संघ 1925 से निरंतर स्वयं सेवकों के निर्माण का कार्य शाखाओं के माध्यम से कर रहा है। आज संघ कार्य की पूरे विश्व में चर्चा है।
स्वयंसेवको ने घर घर सम्पर्क अभियान को शुरू कर दिया है । इस वर्ष नगर में सभी बस्तियों में अभ्यास संचलन निकालने की योजना है। इसके पश्चाद रतलाम नगर का वृहद संचलन निकाला जायेगा। वही कार्यकर्ता पथ संचलन एवं शारीरीक अभ्यास मे जुट गये है।
इस रविवार को रतलाम नगर के चार स्थानों में संचलन अभ्यास हुआ । जिसमे राजपूत छात्रावास ,आर्ट एंड साइंस कॉलेज, पर प्रात और दो स्थान मालीकुआ एवं गाँधी नगर बस्ती में शाम के समय संचालन अभ्यास किया गया।