November 16, 2024

रतलाम और जावरा का नगरीय निकाय केशलेस होगा

रतलाम, 04 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण रतलाम ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की मन्शानुसार रतलाम और जावरा के नगरीय निकायों में केशलेस व्यवस्था लागू की जायेगी। इसमें नागरिको की सुविधा के लिये सभी वित्तिय लेन देन नगद न किये जाकर इन्टरनेट के माध्यम से राशि के लेन देन की व्यवस्था की जायेगी।

इन्टरनेट आधारित लेन देन की व्यवस्था लागू होने से नागरिकों के समय की बचत होने के साथ सुविधा रहेगी। इस क्रम में सभी नागरिकों, शासकीय संस्थाओं द्वारा राशि के लेन देन के संबंधि इन्टरनेट आधारित लेन देन के प्रकरणों की प्रतिमाह समीक्षा की जायेगीं। सभी नगरीय क्षैत्र रतलाम एवं जावरा के नागरिको से आग्रह किया गया है कि वे अपना सभी प्रकार का वित्तिय लेन देन नगद न करते हुए इन्टरनेट द्वारा करें।

You may have missed