September 29, 2024

यूपी के 12 जिलों की 69 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक हुआ 23.84% मतदान –

लखनऊ19 फरवरी (इ खबरटुडे)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज रविवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आ रही हैं। सुबह 11 बजे तक राज्य में 23.84 प्रतिशत मतदान हो चुका है।लखनऊ में 23.33 प्रतिशत, औरेया में 22.70 प्रतिशत, कानपुर नगर में 20.55 प्रतिशत तो कानपुर देहात में 24.75 प्रतिशत मतदान की खबर है वहीं बाराबंकी में 25.50 प्रतिशत सीतापुर में भी 27.78 प्रतिशत, कन्नौज में 25.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। इटावा में 23.07 प्रतिशत, हरदोई में 24.50 फीसद, मैनपुरी में 23.13 फीसद और उन्नाव में 21.23 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंत नगर में मतदान बूथ पर पथराव
इस बीच मुलायम परिवार ने सैफई पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने सपा को वोट दिया है और जिस तरह का मतदान हो रहा है उससे साफ है कि हमें बहुमत मिलेगा। दूसरी तरफ खबर है कि शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंत नगर में मतदान बूथ पर पथराव की खबर है।
मतदान के दौरान कई दिग्गज और उनके परिवार वाले भी वोट डालने पहुंच रहे हैं। बसपा प्रमुख मायावती भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में वोट डालने के बाद मीडाया से बात करते हुए कहा कि मैं मतदाताओं से अपील करती हूं की लोग अपने वोट का उपयोग करें। पिछले दो चरण की तरह इसमें भी हमें वोट मिलेंगे। बसपा की सरकार बनेगी।
बूथों की निगरानी ऐसे भी
मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण में 3,123 बूथों पर डिजिटल कैमरे और 1,411 बूथों पर वीडियो कैमरे लगाए हैं। वहीं 2,200 बूथों पर मतदान की वेबकास्टिंग का इंतजाम भी किया गया है।

इन जिलों में होगा मतदान
लखनऊ, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई।

इन दिग्गजों का इम्तिहान
जिन सियासी दिग्गजों के भाग्य का फैसला इस चरण में होना है, उनमें अखिलेश सरकार से बर्खास्त मंत्री शिवपाल सिंह यादव व शिव कुमार बेरिया, ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप, प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) फरीद महफूज किदवई, कृषि राज्य मंत्री राजीव कुमार सिंह, संस्कृति मंत्री अरुण कुमारी कोरी, समाज कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री सतीश महाना, विधान परिषद में भाजपा के नेता रहे ह्दय नारायण दीक्षित, कांग्रेस से भाजपा में आईं रीता बहुगुणा जोशी, सपा विधायक उदयराज यादव शामिल हैं। सपा के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और सपा सांसद नरेश अग्रवाल के पुत्र व सपा सरकार में एमएसएमई मंत्री नितिन अग्रवाल की तकदीर का फैसला भी इसी चरण में होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds