
एक किग्रा. तक ला सकते हैं दुबई से सोना
दुबई। कन्नड़ हिरोइन रान्या राव को 12.56 करोड़ रुपये के 14.8 किग्रा. सोने के साथ गिरफ्तार किया है। रान्या राव एमिरेट्स की उड़ान से दुबई से बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (कैंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पर पहुंची थी। वह कथित तौर पर अपने कपड़ों में छिपाकर सोना लाई थीं।
एयरपोर्ट पर रान्या राव से सोना जब्त किए जाने के बाद
उनके घर पर तलाशी ली गई और 2.06 करोड़ रुपये की गोल्ड ज्वैलरी और 2.67 करोड़ रुपये की इंडियन करेंसी भी बरामद की गई। राव सीनियर आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है। डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इंफ ास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं। इस मामले में कुल जब्ती 17.29 करोड़ रुपये की है। सोमवार रात गिरफ्तारी के बाद रान्या राव को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स पॉलिसीज में अंतर
के कारण दुबई में सोने की कीमतें अक्सर भारत में कीमतों के मुकाबले कम होती हैं। उदाहरण के लिए दुबई में बुलियन और गोल्ड ज्वैलरी पर शून्य जीएसटी है, जबकि भारत सोने पर 3त्न जीएसटी लगाता है। इसके अलावा दुबई के ज्वैलरी स्टोर्स में मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट काफी रीजनेबल है, जिससे दुबई में 24 कैरेट गोल्ड भारत की तुलना में लगभग 5 से 7 प्रतिशत सस्ता हो जाता है। दुबई से भारी मात्रा में सोना खरीदने पर उपभोक्ता अधिक पैसे बचाते हैं। दुबई से सोना ला रहे बच्चे के पास उसके साथ आ रहे बड़े लोगों से रिश्तेदारी बताता हुए आईडी प्रूफ होना जरूरी है
बॉक्स एक किग्रा. तक ला सकते हैं सोना
कोई भारतीय यात्री दुबई में छह महीने से अधिक समय तक रहने के बाद भारत लौटता है तो वह कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के बाद अपने बैगेज में एक किलो तक सोना ला सकता है। ड्यूटी फ्री गोल्ड लाने की लिमिट की बात करें तो पुरुष यात्री कस्टम ड्यूटी के बिना दुबई से 20 ग्राम तक सोना देश में ला सकते हैं। पुरुष यात्री गोल्ड कॉइन बार देश में ला सकते हैं। वहीं महिला यात्रियों के लिए कस्टम ड्यूटी के बिना देश में दुबई से गोल्ड लाने की सीमा 40 ग्राम तक है।