November 25, 2024

भारी मात्रा में अवैध केरोसीन और डीजल जब्त

आईओसी डीपो के नजदीक ढाबों में संग्रहित  था डीजल व केरोसीन

रतलाम.10 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिला मुख्यालय से करीब चौदह किमी दूर ग्राम बांगरोद में स्थित इण्डियन आइल कारपोरेशन के डिपो के समीप स्थित दो ढाबों से बीती रात भारी मात्रा में अवैध केरोसीन व डीजल जब्त किया गया है। डीजल व केरोसीन के अवैध संग्रहण के इस मामले को कार्यवाही के लिए खाद्य विभाग को सौंपा गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बांगरोद पुलिस को बीती रात नियमित गश्त के दौरान जडवासा रोड पर आईओसी डिपो से सटे दो ढाबों में डीजल और केरोसीन को अवैध रुप से संग्रहित कर रखे जाने की जानकारी मिली। पुलिसकर्मियों ने आरोपी लियाकत अली और भेरुदास बैरागी के ढाबों की तलाशी ली तो ढाबों के पीछे टीन का शेड बनाकर रखे गए डीजल व केरोसीन के कई ड्रम बरामद हुए। इन ड्रमों में 760 लीटर डीजल मिला जबकि खुले विक्रय के लिए प्रबिन्धित नीले केरोसीन की मात्रा 1930 लीटर थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को इस मामले की सूचना दी और डीजल व नीले केरोसीन को खाद्य विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने डीजल व केरोसीन जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed