January 24, 2025

Plasma Mafia:प्लाज्मा की दलाली : एंटी माफिया के तहत आरोपी पर होगी कार्रवाई, संपत्ति होगी जब्त

14_12_2020-gwl9_20201214_10227

DJLSZOIiYFÀF ¶»FO ¶F`ÔIY ¸FZa þFa¨F IYS°FZ ´FiVFFÀFd³FIY AüS ´F¼d»FÀF Ad²FIYFSe-SFImYVF U¸FFÊ

ग्वालियर,14 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मिलावटी प्लाज्मा कांड के सरगना (Plasma Mafia) अजय त्यागी पर अब एंटी माफिया के तहत कार्रवाई प्रशासन करेगा। साथ ही उसकी संपत्ति को भी जब्त करेगा। हालांकि पकड़े जाने के बाद अजय त्यागी ने मिलावटी प्लाज्मा बेचने की बात को स्वीकार किया है। पुलिस ने अजय त्यागी को घर ले जाकर उसके कमरे से जेएएच व रेडक्रास के सील-सिक्के, रसीद कट्टे व भारी संख्या में दस्तावेज भी बरामद किए है। इसके अलावा उसके घर से प्लाज्मा भरने के कई खाली बैग व उपकरण भी मिले है।

प्लाज्मा भरने की पोर्टेबल मशीन है आरोपित के पास:

पुलिस को आरोपित के घर से प्लाज्मा भरने की पोर्टेबल मशीन भी मिली है। इससे वह संक्रमित व्यक्ति के रक्त से प्लाज्मा तैयार कर बैगों में भरता था। साथ ही ब्लड बैंकों से उसके कनेक्शन भी मिले हैं।

एक बैग प्लाज्मा से बनाता था 8-8 बैग:

पुलिस को अजय त्यागी ने बताया कि वह रेडक्रास के सदस्यों के ग्रुप से जुड़ा है। ग्रुप में कुछ एजेंट काम करते हैं जो उसके पास कोरोना संक्रमित के स्वजन को संक्रमित व्यकित के प्लाज्मा के लिए लाते थे। वह एक बैग प्लाज्मा की व्यवस्था करता था। उस बैग को घर लेजाकर उसमें मिलावट कर आठ बैग प्लाज्मा तैयार करता था। मनोज गुप्ता के स्वजन को भी उसी ने 18 हजार स्र्पए में मिलावटी प्लाज्मा बेचा था।

हैंडराइटिंग पहचानी:

अजय त्यागी ने पहले तो रसीद पर अपनी हैंडराइटिंग को नहीं पहचाना। लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की और उसके सहयोगी जगदीश भदकारिया व महेश मौर्य को सामने खड़ा किया तो उसने अपना मुंह खोल दिया। उसने बताया कि प्लाज्मा पर चस्पा जेएच की रसीद पर उसकी हैंड राइटिंग है।

You may have missed