December 25, 2024

पहले सफर पर निकली हेरिटेज ट्रेन, सुरंग और हरी-भरी वादियों के बीच से गुजरेगी

heritage_train_final_20181225_12316_25_12_2018

महू/इंदौर,25 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मंगलवार सुबह महू-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन की औपचारिक शुरुआत हो गई। रेलवे स्टेशन पर ढोल-ढमाकों के बीच इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। वादियों, सुरंगों और हरियाली के बीच से गुजरने वाली इस हेरिटेज ट्रेन में सफर करने के लिए सुबह से ही स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी थे।

क्रिसमस की वजह से ट्रेन में सांता क्लॉज भी मौजूद था। अपने बीच सांता क्लॉज को पाकर हेरिटेज ट्रेन में सफर कर रहे बच्चे भी काफी खुश थे। कोई सेल्फी ले रहा था तो कोई सांता से गिफ्ट मांग कर रहा था। इस खूबसूरत ट्रेन में सफर करके बड़े-बुजुर्ग भी खुद को बच्चा महसूस कर रहे थे।

वो भी खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाए। इस ट्रेन में खास बोगियां लगाई गई हैं। चेयर कार के साथ ही खास लग्जरी कोच भी लगा है। वहीं ट्रेन में मनपसंद खाने का भी पूरा इंतजाम है। इसके लिए बकायादा ट्रेन में अनाउंसमेंट भी किया जाता है।

ये ट्रेन महू से निकलने के बाद लगभग सवा ग्यारह बजे पातालपानी स्टेशन पहुंचेगी। यहां लोगों को अलग-अलग कृतियां देखने को मिलेंगी। इसके बाद ट्रेन 12 बजे टंट्या मामा भील स्टेशन पर पहुंचेगी और यहां उनकी शहादत को सलाम किया जाएगा।

 

यहां सेल्फी पॉइंट जाने वाले रास्ते पर पाथवे बनाने और बैठने की व्यवस्था की गई है। 12.30 बजे ट्रेन कालाकुंड पहुंचेगी। पातालपानी पहुंचने पर मुसाफिरों का स्वागत किया गया। स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds