निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लें – जिला निर्वाचन अधिकारी
आदर्श आचरण संहिता एवं कानून व्यवस्था संबंधी दायित्व अपर कलेक्टर को
रतलाम 3 नवम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.संजय गोयल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 की तैयारियों संबंधी बैठक लेते हुए समस्त अधिकारियों को निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का भ्रम न रहे और समय समय पर आवश्यक होने पर नि:संकोच होकर मार्गदर्शन प्राप्त करें एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। बैठक में आज समस्त अधिकारियों को विभिन्न निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है।अधिकारियों के साथ सहायकों को भी दायित्व दिए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस संबंध में जारी आदेश अनुसार आदर्श आचरण संहिता एवं कानून व्यवस्था संबंधी दायित्व अपर कलेक्टर कैलाश वानखेडे का रहेगा। मतगणना एवं मतदान तथा अन्य दलों को प्रशिक्षण्ा देना, मेन पावर आफ मैनेजमेंट सेंस प्लान के प्रभारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरजिन्दरसिंह होंगे। प्रचार-प्रसार हेतु जुलूस,सभा, वाहन,माईक आदि की अनुमति संबंधी नगरीय क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा प्रदान की जाएगी।
निर्वाचन व्यय लेखा संबंधी दायित्व सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर जी.एस.बेनल, ईव्हीएम मैनेजमेंट का दायित्व कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण एन.के.सक्सेना एवं कार्यपालन यंत्री पीआईयू गिरिजेश शर्मा, मतदान,मतगण्ाना जोनल आदि को मानदेय की व्यवस्था जिला पेंशन अधिकारी विजयसिंह नरेटी करेगे।बैलेट पेपर,डमी बैलेट तथा स्ट्रांगरूम व्यवस्था जिला कोषालय अधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता,प्रेक्षकों से संबंधित दायित्व सहायक आयुक्त आबकारी आलोक खरे,मटेरियल मैनेजमेंट संबंधी दायित्व महाप्रबंधक पीएमजीएसवाय रणवीरसिंह तोमर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मधु गुप्ता का होगा। मीडिया सेन्टर एवं पेड न्यूज संबंधी दायित्व उप संचालक जनसंपर्क क्रांतिदीप अलूने,कम्युनिकेशन प्लान प्रभारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एल.पासी,कम्प्यूटराईजेशन संबंधी दायित्व जिला सूचना अधिकारी दीपक व्यास का होगा।
ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा.प्रशांत चौबे,अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर सुनील कुमार झा एवं जिला परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग होंगे। शिकायतों का निराकरण परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण एस.कुमार करेंगे। ईव्हीएम युआरएल ई-मेल साफ्टवेयर संबंधी दायित्व मोहम्मद हुसैन का होगा। कन्ट्रोल रूम प्रभारी जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज जैन होंगे। रूम चार्ट तैयार करने एवं अभिलेख सीलिंग संबंधी कार्य अधीक्षक भू- अभिलेख श्रीमती ममता खेडे,विद्युत व्यवस्था संभागीय यंत्री मध्यप्रदेश विद्युत मंडल धर्मेन्द्र पाटीदार,वोटर टर्न आउट रिपोर्ट एवं टेबुलेंशन कार्य प्रभारी जिला योजना अधिकारी बालकृष्ण पाटीदार एवं दीपक व्यास होंगे।
ईधन एवं भोजन व्यवस्था जिला आपूर्ति अधिकारी आर.सी.जांगडे, मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी तथा मतगणना स्थल व्यवस्था प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी अवधेश शर्मा,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मधु गुप्ता एवं अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती ममता खेडे,प्रवेश पत्र जारी करने संबंधी कार्य के प्रभारी जिला पंजीयक दीपक गौड, ईडीबी तैयारी संबंधी कार्य महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रफुल्ल खत्री,मतदाता सूची की तैयारी संबंधी कार्य उपसंचालक सामाजिक न्याय बी.सी.जैन,डिस्टि्रक्ट मैनेजमेंट एवं एक्शन प्लान प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.शर्मा,चिकित्सा संबंधी दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पुष्पेन्द्र शर्मा का होगा।
सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के कक्षों का अवलोकन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.संजय गोयल ने नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 अंतर्गत पांच नवम्बर से नाम निर्देशन पत्रों को लेने की प्रक्रिया के पूर्व आज नगर निगम रतलाम अंतर्गत नियुक्त किए जाने वाले सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कक्षों का एवं कलेक्ट्रेट परिसर का जायजा लिया। अवलोकन के दौरान डा.गोयल के साथ डीआईजी एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा.आशीष भी थे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने नाम निर्देशन की प्रक्रिया के दौरान आने जाने वाले मार्गो की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाए जाने के लिए एडीएम कैलाश वानखेडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे को तत्काल कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दिए।